सेंट कोलंबस ग्रुप ऑफ स्कूल के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव “मंशा”धूमधाम से संपन्न


रिपोर्ट शिव जी मालवीय
प्रयागराज सेंट कोलंबस ग्रुप ऑफ स्कूल के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव “मंशा” संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध समाजसेवी मधु चौधरी की उपस्थिति रही।
मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।
छोटे बच्चों द्वारा अनेक सुंदर नृत्य,गीत,नाटक इत्यादि कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि ने बच्चों के कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की और कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में सर्वांगीण विकास को स्थापित करते हैं।
सना खातून,कुँवर अभ्युदय, शार्विल, कृषिव,अनाया फातिमा,अनव्या चौधरी, त्रिशिका चौहान,।पीहूश्रीवास्तव, सुविका साहू
रेयांशी,अद्विका मिश्रा,विन्सी प्रजापति,अमीना फातिमा,आध्या सिंह,अर्विक प्रकाश,अविनाश सिंह,तैमुर,पूर्णिमा,अर्श मौर्य माविज़ किबरिया,अनुराग कुमार, लक्ष्मी चौधरी,नवाजिश,कावेरी पाठक,देवांश सिंह,शिवेश यादव इत्यादि बच्चों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
कोऑर्डिनेटर गरिमा श्रीवास्तव सहित शिक्षिकाओं में शायरा, पूजा, सरिता, चंद्रप्रभा,उज्मा सहित सभी सहयोगी स्टाफ उपस्थित रहा।
प्रधानाचार्या मधुलिका चतुर्वेदी जी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
संचालन अनफ नकवी और काजल पाण्डेय ने किया।
