सिविल लाइंस में होटल आनंद ग्रैंड कांटिनेंटल का हुआ भव्य शुभारंभ

प्रयागराज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय टी बी सप्रू रोड पर होटल आनंद ग्रैंड कांटिनेंटल का हुआ भव्य शुभारंभ किया गया.
होटल के मालिक आनंद जायसवाल ने बताया कि इस होटल को बनाने में उनके स्वर्गीय पिताजी,दो भाई, दो बहने और मां कुल मिलाकर पूरे परिवार का विशेष योगदान रहा है। प्रयागराज की जनता के लिए होटल आनंद बनाया गया है. रेस्तरा के व्यंजन विशेष कारीगरों के द्वारा शुद्ध शाकाहारी व्यंजन का लुफ्त उठाया जा सकता है.
