महापौर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री के साथ निकाली हर घर तिरंगा यात्रा

महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता नन्दी जी ने आज़ादी के 75वां अमृत महोत्सव के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम को और मज़बूती देने के क्रम में शहर पश्चिमी विधानसभा के सदरपट्टी यमुना पट्टी मण्डल और खुल्दाबाद मण्डल में “तिरंगा यात्रा” में सम्मिलित हुई एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों को जोड़ते हुए देशभक्ति से सराबोर किया । मा० महापौर जी ने कहा- ये तिरंगा यात्रा आजादी के उन सभी अमर बलिदानीयों को समर्पित है जिसे हमें घर-घर तिरंगा फहराकर महोत्सव को पूरे जोश और उल्लास से मनाना है । तिरंगा यात्रा का आगाज करते हुए कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से लोगों को हर घर तिरंगा अभियान में भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया हर घर तिरंगा अभियान में जन-जन को जोड़ने के लिए हैं तथा आमजन को विभिन्ना माध्यमों से जागरूक एवं प्रेरित किया । इस महा अभियान को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने में सबकी भागीदारी जरूरी है।
इस अवसर पर प्रयागराज शहर पश्चिमी विधानसभा विधायक श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जी, मा० पार्षद अखिलेश सिंह, दीपक कुशवाहा, शिव कुमार, रोचक दरबारी, अमरजीत सिंह, मिथलेश सिंह, मंडल अध्यक्ष श्री दीनानाथ कुशवाहा एवं गौरव गुप्ता, महानगर उपाध्यक्ष अनिल केसरवानी, महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री कृतिका अग्रवाल, नामित पार्षद अनूप मिश्रा, क्षेत्रीय सदस्य काशीक्षेत्र हर्ष केसरी, पूर्व क्षेत्रीय सदस्य गौरव मिश्रा, अनुज मिश्रा, गौरव सिंह, ऋषभ श्रीवास्तव मौजूद रहे।
