*हर घर तिरंगा – दुकान दुकान तिरंगा* अभियान के तहत रामभवन, बहादुरगंज में दुकानों पर झंडा वितरण किया गया

कंफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट), उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल एवम खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से *हर घर तिरंगा – दुकान दुकान तिरंगा* अभियान के तहत रामभवन, बहादुरगंज में दुकानों पर झंडा वितरण किया गया ।
प्रधानमंत्री के *हर घर तिरंगा अभियान* में एक कड़ी जोड़ते हुए ऑन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स तथा उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल द्वारा एक नया नारा दिया गया *हर घर तिरंगा दुकान दुकान तिरंगा* और इस अभियान के तहत हर दुकान तक तिरंगा पहुंचाने के लिए कैट तथा आदर्श व्यापार मंडल एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों के संग राम भवन बहादुरगंज सुलाकी चौराहा चौक आदि व्यापारिक क्षेत्रों में दुकानदारों को झंडे का वितरण किया गया।
झंडे के वितरण के साथ व्यापारियों को बताया गया यह हमारा सौभाग्य है पूर्वजों के द्वारा अनेकों बलिदान के बाद आजादी मिली है अतः उनका सम्मान और उनके प्रति अपना आदर प्रकट करने के लिए हमें इस महोत्सव को पूरे दिल, आदर और समर्पण से बनाना चाहिए।
झंडा वितरण में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती ममता चौधरी , रत्नेश, संजीव, पीके राय आदि अधिकारी गण तथा कैट एवं आदर्श व्यापार मंडल और से प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गोयल प्रदेश उपाध्यक्ष विभु अग्रवाल उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिव विशाल गुप्ता मनोज अग्रवाल अजय अग्रवाल दिनेश केसरवानी आशीष केसरी अशोक अग्रवाल अनुपम अग्रवाल संदीप अग्रवाल पीयूष गोयल, उमेश साहू, मनीष केसरवानी आशीष केशरवानी आदि व्यापारी शामिल रहे।
