अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत रोटरी क्लब प्रयागराज संगम ने तिरंगा यात्रा निकाली,सभी क्लबों ने की शिरकत

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत रोटरी क्लब के सभी 12 क्लबो ने मिलकर 13 अगस्त 2022 को सायंकाल 5:00 बजे तिरंगा यात्रा निकाली जो कि पत्थर गिरजाघर सिविल लाइन से प्रारंभ होकर सुभाष चौराहे सिविल लाइंस पर सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल जी मौजूद थे। इस तिरंगा यात्रा में विशिष्ट अतिथि के रूप में भूत पूर्व मंडल अध्यक्ष सतपाल गुलाटी मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रयागराज में स्थित रोटरी के सभी 12 क्लब के अध्यक्ष सचिव व सदस्य पूरे जोश व उत्साह के साथ मौजूद रहे। इस तिरंगा यात्रा को सफल बनाने में मुख्य रूप से रोटरी प्रयागराज संगम, रोटरी इलाहाबाद साउथ, रोटरी इलाहाबाद ईस्ट, रोटरी इलाहाबाद नॉर्थ, रोटरी इलाहाबाद अकैडमिया, रोटरी प्रयागराज, रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम, रोटरी इलाहाबाद ग्रैंड, रोटरी इलाहाबाद रॉयल्स, रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन, रोटरी इलाहाबाद एवं रोटरी इलाहाबाद ईलीट का सहयोग रहा। इस कार्यक्रम के दौरान अनुराग अस्थाना,मन्दीप श्रीवास्तव, अविनाश कुमार, एकता जयसवाल, रविंद्र शुक्ला, डॉ अंकित श्रीवास्तव, सुनील गुप्ता, नितिन चोपड़ा, डॉ प्रतीक पांडे, सौरभ पुरी, देश दीपक आर्या, पूनम गुलाटी, हरिओम केसरवानी, राजीव खत्री, प्रमोद कुमार बंसल सहित सभी क्लबों के सैकड़ों रोटेरियन बन्धु मौजूद रहे।
