Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

नैनी के तिगनौता से चाका ब्लॉक तक निकाली गयी तिरंगा पदयात्रा।

 

नैनी के तिगनौता से चाका ब्लॉक तक निकाली गयी तिरंगा पदयात्रा।

अगले 25 वर्ष देश के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण- इंजी. सुनील कुशवाहा

आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रगतिशील समाज पार्टी के द्वारा नैनी के तिगनौता से चाका ब्लॉक तक तिरंगा पदयात्रा प्रगतिशील समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर सुनील कुशवाहा की अगुवाई में निकाली गई। तिरंगा पदयात्रा में बड़े उत्साह की साथ पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय लोग शामिल हुए। इस दौरान देशभक्ति के नारों के साथ देश के वीर सपूतों को याद करते हुए तिरंगा यात्रा चाका ब्लॉक में संपन्न हुयी। तिरंगा पदयात्रा में कार्यकर्ताओं ने उत्साह पूर्वक भारत माता की जय और वंदेमातरम जैसे देशभक्ति के नारे लगाए। यात्रा तिगनौता होते हुए चाका ब्लॉक परिसर पहुंची। जहां पर सभासद प्रत्याशी सावन पटेल ने मुख्य अतिथि समेत अन्य पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रगतिशील समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर सुनील कुशवाहा ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस कि 75 वर्ष पूरे होने पर देश भर में ख़ुशी और उत्साह का माहौल है। ये ऐसा मौका है जब हमारी अनेकता में एकता की कहावत चरितार्थ होती है। घर-घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा जैसे कार्यक्रम किसी दल विशेष कि लिए नहीं होते हैं। इसमें सभी लोगों को हिस्सा लेना चाहिए।
श्री कुशवाहा ने कहा कि आज़ादी के 75 वें वर्ष में हमे देश की तरक्की और विकास की समीक्षा भी करनी चाहिए। हमें देखना चाहिए कि हमने आज़ाद भारत की जनता के लिए क्या कुछ किया और अभी क्या कुछ किया जाना शेष है। उन्होंने कहा कि अगले 25 वर्ष देश के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण हैं और हम सबकी जिम्मेदारी है कि जब हम देश की आज़ादी के 100 वें वर्ष में प्रवेश करें, तो कम से कम कह सकें कि हमारे देश की शत प्रतिशत आबादी को शिक्षा, स्वास्थय, रोजगार समेत अन्य बुनियादी सुविधाएं बिना किसी परेशानी के मिलने लगी हैं।
कार्यक्रम के संयोजक प्रगतिशील समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत पटेल ने आज़ादी के महान सपूतों का गुणगान करते हुए लोगों को देशभक्ति का सन्देश दिया और कहा कि जब हम स्वयं देश के रक्षक बनेंगे तो किसी की हिम्मत नहीं देश की तरफ नजरें उठा कर देख सके। इस दौरान तिरंगा यात्रा में प्रगतिशील समाज पार्टी के राष्ट्रीय सचिव समर बहादुर शर्मा, राष्ट्रीय सलाहकार योगेश कुशवाहा, मजदूर संघ के नवीन विद्यार्थी, अजीत मिश्रा, शिवम मौर्य, बबलू पटेल, सुगन्धराज भारतीय, अंकित मौर्य, सतेंद्र इत्यादि समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *