लायंस क्लब के द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा संपन्न हुई

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 14 अगस्त कि सुबह लायंस क्लब के द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा , पैदल,कार एवं मोटरसाइकिल के माध्यम से सिविल लाइंस सुभाष चौराहे से शुरू होकर महात्मा गांधी मार्ग, मेडिकल चौराहा, बालसन चौराहा होते हुए चंद्र शेखर आजाद पार्क पर संपन्न हुई। लायंस क्लब के सभी सदस्यों ने चंद्रशेखर आजाद जी को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर एस्कॉन समूह द्वारा हरे राम हरे कृष्ण की धुन पर मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। स्मारक स्थल पर अनेक झांकियां प्रस्तुत की गई जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वेशभूषा में जिसमें अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद ,महात्मा गांधी, भगत सिंह सुभाष चंद्र बोस, जवाहरलाल नेहरू आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम में लायंस क्लब इलाहाबाद सिटी के सदस्यों ने अपनी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें मुख्य रुप से अध्यक्ष लायन मीना मध्यान,सचिव कल्पना अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष संजय जैन, वरिष्ठ लायन इंदर मध्यान,मीडिया प्रभारी लालू मित्तल, कमलेश यादव ,राजीव सेठ, हुकुम चंद केसरवानी , प्रतिमा केसरवानी, अशोक श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष पंकज रस्तोगी ,अचल अग्रवाल, सुमन अग्रवाल ,अशोक मित्तल सुनील कटयाल ,अनूप सिंह ,रीता बीर, प्रदीप बीर , आदि अनेक लायन सदस्य रहे ।
मीडिया प्रभारी लालू मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त को ध्वजारोहण कार्यक्रम एनी बेसेंट स्कूल एलेनगंज में सुबह 8:30 बजे संपन्न होगा।
