अमर शहीदों ने अपने प्राणों की आहूति देकर देश को कराया आजादः नन्दी
भारत देश के शौर्य और समृद्धि का प्रतीक है तिरंगाः नन्दी
आज मोदी जी के नेतृत्व में सशक्त, समृद्ध और विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है भारतः नन्दी
पुलिस लाइन प्रयागराज में मंत्री नन्दी ने किया ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारम्भ कर वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों, पुलिस शहीदों के परिजनों, खिलाडियों एवं साहित्यकारों समेत 75 लोगों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
आजादी के अमृत महोत्सव व 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने रिजर्व पुलिस लाइन प्रयागराज में ध्वजारोहण कर देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को याद कर उन्हें नमन किया। मंत्री नन्दी ने ध्वजारोहण के बाद स्वतंत्रता दिवस समारोह का दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया। विभिन्न स्कूलों के छा़त्र-छा़त्राओं ने देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रमों के बेहतरीन प्रस्तुति की। मंत्री नन्दी ने विभिन्न सांस्कृतिक कायक्रमों में प्रतिभाग करने वाले स्कूलों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो एवं उनके परिजनों, पुलिस शहीदों के परिजनों, खिलाडियों एवं ख्याति प्राप्त साहित्यकारों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कुल 75 लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों के द्वारा देश भक्ति से सम्बंधित गीत, नाटक एवं नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिए। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूलों में सेंट एंथोनी, ज्वाल देवी, माधव ज्ञान केन्द्र, डी0पी0 गर्ल्स कालेज, बी0बी0एस0 इण्टर कालेज शिवकुटी, रानी रेवती देवी इण्टर कालेज, के0पी0 गर्ल्स कालेज सहित अन्य स्कूलों के द्वारा शानदार प्रस्तुति की गयी।
इस अवसर पर मंत्री नन्दी ने कहा कि आज के दिन भारत माता को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति मिली थी। यह आजादी हमारे लिए बेशकीमती है। इस आजादी के लिए कितनी बहनों ने अपने भाई, कितनी ही माताओं ने अपने पुत्रों, कितनी ही पत्नियों ने अपने सुहाग, कितने बच्चों ने अपने पिता की कुर्बानी देते हुए देखा है और उसका दर्द सहा है। इन अमर शहीदों ने अपने प्राणों की आहूति देकर देश को आजाद कराया और हमें आजाद भारत में रहने का मौका दिया। ऐसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को मैं सिर झुकाकर शत-शत नमन करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
मंत्री नन्दी ने कहा कि आज प्रयागराज शहर व गांव के कोने-कोने तक तिरंगा झण्डा लहरा रहा है। प्रधानमंत्री जी के आह्वाहन पर आज प्रत्येक भारतीय उत्साह एवं उमंग के साथ आजादी की 75वीं वर्षगाठ मना रहा है।
मंत्री नन्दी ने कहा कि तिरंगा हमारे शौर्य और समृद्धि का प्रतीक है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए देशभक्ति से सम्बंधित कार्यक्रम की तारीफ करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी, सांसद श्रीमती केशरी देवी पटेल, विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, एडीजी जोन प्रेम प्रकाश, आईजी राकेश सिंह, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, परियोजना निदेशक अशोक कुमार मौर्या, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया आदि मौजूद रहे। संचालन डॉ. प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।