
प्रयागराज
पूरा देश आजादी के रंग में रंगा है,ऐसे में देश में अमन चैन और खुशहाली की दुआ हर भारतीय मांग रहा है,हर भारतीय आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।
बीते 2 बरस कोरोना के साथ बिताने के बाद अब सुकून की आक्सीजन मिली तो हर किसी का चेहरा खुशियों से झूम उठा।लेकिन स्वतंत्रता दिवस वा महर्षि अरविंद की जन्मजयंती के उपलक्ष में दिव्य प्रेम सेवा मिशन युवा शक्ति इकाई (प्रयागराज) द्वारा एक शपथ ली गई,यह शपथ हर मायने में महत्पूर्ण है।सामाज में अब कभी आक्सीजन की कमी न होने देने का संकल्प और इसी संकल्प के साथ दिव्य प्रेम सेवा मिशन ने
वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत तीर्थराज प्रयागराज की धरती से की गई।इस विशेष कार्यक्रम में मातृ शक्तियों
ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाज सेवी अनुराग संत ने मात्र शक्तियों का आह्वान किया कि वो अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ जरूर लगाए और उसकी हिफाजत करें।ताकि हमारा समाज आक्सीजन की कमी से न परेशान हो।
