‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
नैनी प्रयागराज /अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि किसान मोर्चा भाजपा एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में नैनी मेवा लाल बाग चौराहा स्थित समाज सेविका श्रीमती शिल्पी सिंह के निवास स्थान पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुईl जिसमें काशी प्रांत उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सरदार पतविंदर सिंह,महानगर कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा सुनील विश्वकर्मा,
महामंत्री उमेश सिंह,जिला उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि मनाते हुए वक्ताओं ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं हमारे प्रेरणा पुंज ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।करोड़ों हिंदुस्तानी भाई-बहनों के दिल में अमिट छाप छोड़ने वाले अटल से बहुत कुछ सीखने को मिला।आज भले ही वे हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी स्मृतियां और सिद्धांत अनंतकाल तक हमारा मार्गदर्शन करती रहेंगी।अटल बिहारी वाजपेई के शासनकाल में हिंदुस्तान का नाम पूरे विश्व में रोशन हुआ ऐसे राजनेता जिन्होंने अपना घर द्वार त्याग करके देश की सेवा के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया उन्होंने देश के जवानों,किसानों और हिंदुस्तान में रहने वाले सभी गरीबों की भलाई के लिए अनेक योजनाएं चलाईl इस अवसर पर नीरज शर्मा,सामाजिक कार्यकर्ता अनमोल दुबे,उपाध्यक्ष नित्यानंद मिश्रा उपाध्यक्ष रमेश पटेल अर्चना कुमारी,आशा सिंह,मुस्कान सिंह उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन दुर्गा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शिल्पी सिंह ने किया
