Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

*बड़े त्याग बलिदान हुए तब यह आजादी पाई है- डॉक्टर गिरीश चंद्र त्रिपाठी*

 

*बड़े त्याग बलिदान हुए तब यह आजादी पाई है- डॉक्टर गिरीश चंद्र त्रिपाठी*
*आज आवश्यकता है अपनी इस आजादी को बचा कर रखने की- डॉक्टर पंकज गुप्ता*

*प्रयागराज

विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर, प्रयागराज के प्रांगण में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।
मुख्य अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बड़े त्याग- बलिदान हुए तब यह आजादी पाई है, उन्होंने क्रांतिकारियों को याद करते हुए आजादी के महत्व को रखा ।डॉक्टर त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश को स्वतंत्र कराने के लिए हजारों माताओं ने अपनी गोदी सूनी कर दी, महिलाओं की मांग का सिंदूर उजड़ गया ,बहने अपने भाइयों की कलाइयां राखी बांधने के लिए ढूंढती रह गई, तब जाकर के हमें आजादी प्राप्त हुई थी l विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज न्यूरो विभाग डॉक्टर पंकज गुप्ता ने बताया कि आज आवश्यकता है आजादी को बचा कर रखने की जिसके लिए सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह जैसे वीरों ने इतनी कुर्बानियां दी, आज के दिन हम यह प्रण करें कि हम सब आगे बढ़े और अपने देश की अखंडता की रक्षा करें l राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत के संघचालक विश्वनाथ लाल निगम ने अध्यक्षीय आशीर्वचन में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह देश वीरों ,ऋषि- मुनियों का देश है ,हम सब विवेकानंद के रूप में यहां बैठे हैं और बहने भगिनी निवेदिता के रूप में यहां बैठी हैं, हमें देश की सेवा करने के साथ ही देश की आजादी और अखंडता के लिए हमें तत्पर रहना चाहिए। देश के अमर शहीदों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि देश की आजादी ऐसे नहीं प्राप्त हुई है। इसके लिए कुर्बानियां देनी पड़ी हैं l विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हिंदी ,अंग्रेजी एवं संस्कृत में स्वतंत्रता दिवस से संदर्भित भाषण के माध्यम से इसके महत्व को बखूबी बताया l
इस अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के संगीताचार्य मनोज गुप्ता एवं ऋचा गोस्वामी के निर्देशन में किया गया l जिसमें आस्था पांडे, अनुष्का पांडे, शुभ्रा पाल, आंचल कुमारी, सुहानी सिंह, कीर्ति यादव आनंदी गुप्ता, सौम्या पांडे, वैष्णवी झा, अनन्या गौतम ,जीवांशी यादव एवं सृष्टि कुमारी ने “मन कहता है इस धरती पर हम सब ले शत बार जनम, फांसी का फंदा हम चूमे कहकर वंदे मातरम” गीत प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया l इसी क्रम में अनम फातिमा, कृति सिंह ,वैष्णवी केसरवानी, दीपशिखा कोटारिया, सृष्टि श्रीवास्तव ,सुहाना सिद्दीकी, साक्षी यादव, वंशिका एवं प्रियांशी श्रीवास्तव ने “सूरज बदले चंदा बदले बदल जाए ध्रुव तारा, पर भारत की आन ना बदले यह संकल्प हमारा” गीत प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया l एलकेजी के छात्र छात्राओं ने “चक दे इंडिया” पर नृत्य प्रस्तुत करके सबको झूमने पर मजबूर कर दिया l सिंथेसाइजर पर कक्षा 4 के छात्र उत्कर्ष गुप्ता ने “नन्हा मुन्ना राही हूं देश का सिपाही हूं” पर बहुत ही मधुर धुन बजाकर एवं कक्षा 3 के छात्र आदर्श पांडे ने “कर चले हम फिदा जानो तन साथियों” गीत प्रस्तुत करके भाव विभोर कर दिया l तबले पर विद्यालय के छात्र उमंग गुप्ता ने बहुत ही सुंदर साथ दिया l
विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया तथा अपने उद्बोधन में कहा कि हम सब जिस आन बान और शान से तिरंगे ध्वज को अपने-अपने घरों में लगा रहे हैं उसी आन बान और शान से इसे अक्षुण्ण बनाए रखना है और इसका अपमान ना हो इसका भी विशेष ध्यान देना है l कार्यक्रम का संचालन रिया मौर्य एवं आकर्षित पांडे तथा दिनेश कुमार शुक्ल एवं सत्य प्रकाश पांडे ने संयुक्त रूप से किया l
इस अवसर पर डीपी सिंह चंदेल, मिल्कियत सिंह बाजवा, श्याम नारायण राय, अशोक मेहता सहित विद्यालय प्रबंधन एवं विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाए तथा हजारों की संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *