*दरबारे सफ़वी में ज़िक्रे शोदाये कर्बला*
प्रयागराज
इस्लाम धर्म के आखरी पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की कर्बला में हुई शहादत पर आज 15 अगस्त की रात्रि शाहनूर अलीगंज में दरबार सफ़वी की ख़ानखा में ज़िक्रे शोदाये कर्बला मुनअक़िद किया गया जिसमें मशहूर शायरों ने कर्बला में शहीद हुए इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए नातिया कलाम पेश किया जिसको सुनकर लोगों की आंखें नम हो गई
इस मौके पर *हजरत अल्लामा मौलाना फ़ैज़ हसन सफ़वी* (स्फीपुरी उन्नाव ) ने इमाम हसन हुसैन और उनके कुनबे से शहीद हुए 72 लोगों के जीवन पर प्रकाश डाला वह बताया कि किस तरह से यजीद ने उनको शहीद किया इस मौके पर दूर-दराज से आए तमाम मेहमानों व कई खान खाके गद्दी नशीन मौजूद रहे हैं जिसमें मुख्य रुप से दरबार सफरी के गद्दी नशीन हकीम रिजवान हामिद साहब सहित तमाम लोग मौजूद थे।
