नमामि गंगे के ओर से आजादी के अमृत महोत्सव में प्रयागराज संगम तट पर गंगा स्वच्छता का संकल्प लेकर 555 किलोमीटर दौड़ प्रारंभ
नमामि गंगे की ओर से गंगा स्वच्छता का संदेश देने के लिए 555 किलोमीटर की दौड़ शुरू करने वाले जैनुल आबेदीन को प्रयागराज में भव्यता से स्वागत व सम्मानित किया गया,मुरादाबाद के जुनैल आबेदीन आजादी के अमृत महोत्सव में प्रयागराज के संगम तट से गंगा स्वच्छता के लिए अपने शहर के गुजरने वाली रामगंगा नदी के लिए पैदल दौड़ प्रारंभ किया,इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रेम प्रकाश एडीजी डॉ राकेश सिंह आईजी शैलेश कुमार पांडेय एसएसपी दिनेश कुमार सिंह एसपी सिटी रवि शंकर निम एसपी प्रोटोकॉल अजीत सिंह चौहान सीओ वरुण कुमार सीओ राजेश शर्मा संयोजक नमामि गंगे रुद्रसेन जायसवाल सह संयोजक स्वच्छ भारत मिशन आदि ने 555 प्रारंभ पैदल दौड़ यात्रा को हर्ष के साथ प्रयागराज से रवाना किया, दौड़ प्रारंभ होने से पहले प्रेम प्रकाश एडीजी ने जैनुल आबेदीन को गंगा जल सप्रेम भेंट किया, तथा शैलेश कुमार पांडेय एसएसपी ने संगम तट पर गंगा स्वच्छता का संकल्प कराया, जैनुल आबेदीन प्रयागराज से लखनऊ हरदोई बरेली के रास्ते होते हुए मुरादाबाद तक पैदल दौड़ेंगे,इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में यह दौड़ दर्ज होगा,