लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित किया गया कवि सम्मेलन
लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित किया गया कवि सम्मेलन,
सचिव ,डेल्फी डॉक्टर अखिलेश मिश्रा जी केसहयोग से आजादी के अमृत उत्सव के अवसर पर कवि सम्मेलनआर्य कन्या इंटर कॉलेज सभागार में आयोजित हुआ।
जिसके मुख्य अतिथि पुर मंत्री डॉक्टर नरेंद्र कुमार सिंह जी गौर रहे, विशिष्ट अतिथि आर्य कन्या ग्रुप के महाप्रबंधक श्री पंकज जयसवाल जी उपस्थित रहे।
कवि सम्मेलन का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉक्टर नरेंद्र कुमार सिंह जी गौर ने किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि अमर शहीद हमारे राष्ट्र के गौरव हैं उनकी सोच को साकार करने के लिए हमें देश के नवनिर्माण के प्रति एक नए संकल्प के साथ आगे बढ़ना होगा । राजेंद्र त्रिपाठी रसराज की वंदना के साथ आरंभ हुए इस कवि सम्मेलन में सभी रचनाकारों ने देश से भक्ति देश भक्ति से ओतप्रोत रचनाओं की प्रस्तुति में श्रोताओं ने भरपूर तालियां बजाई। युवा कवि जितेंद्र जलज ने कहा भारत के रंगों से रंगा रहे, हम रहे ना रहे यह तिरंगा रहे।
नजर इलाहाबादी ने अपने हास्य व्यंग की पंक्तियों से जहां श्रोताओं को गुदगुदाया वही संदेशआत्मक काव्य पाठ कर भाव विभोर कर डाला।
अगर कोई कहे दो शब्द ही लिखना जरूरी है ,तिरंगा प्यारा और अपना हिंदुस्तान लिखता हूं।
लोक भाषा के प्रख्यात कवि बड़े भाई अशोक सिंह बेशर्म जी ने अपनी काव्य की पंक्तियों से श्रोताओं को आह्लादित कर डाला
सत्य सनातन संग समागम से सबही के रहे मन चंगा। धरती पर हरियाली रहे ,और अंबर में लहराए तिरंगा ।
संचालन कर रहे प्रख्यात गीतकार शैलेंद्र मधुर ने अपनी पंक्तियों से लोगों का मन मोह लिया।
देश के वास्ते गमन करते ,
खून से देश को चमन करते,
देश पूजा है वंदना मेरी,
सिर कटा कर भी हम नमन करते।
कवि सम्मेलन में में प्रीता बाजपेई ने अपनी कविताओं से मंत्र मुग्ध कर डाला।
अब बोझ नहीं बोझ उठाती है बेटियां । कवि सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार राम कैलाश पाल त्यागी जी ने किया।
विशिष्ट अतिथि पंकज जयसवाल जी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।
आभार व्यक्त किया आर्य कन्या डिग्री कॉलेज की प्राचार्य अर्चना पाठक जी ने। कवि सम्मेलन में आर कन्या इंटर कॉलेज की प्राचार्य, वरिष्ठ शिक्षिका डॉ रमा सिंह जी ,डॉ रंजना त्रिपाठी,
सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं
उपस्थित रहे।
