*खेल खेलना और देश के लिए मेडल जीतना हर खिलाड़ियों का कर्तव्य होता है- दिलीप चौरसिया*
*पहले कहावत थी खेलोगे कूदोगे होगे खराब लेकिन अब कहावत है खेलोगे कूदोगे बनोगे नवाब डॉ राम मनोहर*
*रानी रेवती देवी में क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन संपन्न*
*प्रयागराज l* विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर, प्रयागराज के प्रांगण में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे के संरक्षण में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश की क्षेत्रीय बैडमिंटन एवं बास्केटबॉल की प्रतियोगिता का उद्घाटन आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रारंभ हुआ l
समारोह में मुख्य अतिथि प्रयागराज के सुप्रसिद्ध व्यवसायी एवं भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दिलीप चौरसिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि खेल खेलना और देश के लिए मेडल आना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है हम सभी खिलाड़ी भैया बहन इस में तत्पर हैं सभी बधाई के पात्र हैं l तत्पश्चात क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख विजय उपाध्याय ने भी हमारे भैया बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है इसलिए आप लोग खेल की विधा से जुड़े हैं देश में आज खिलाड़ियों की कमी है इसलिए मोदी जी के नेतृत्व में खेल को बढ़ावा देने के लिए कई संगठनों की स्थापना की गई है आप सब बधाई के पात्र हैं l अंत में अध्यक्षीय आशीर्वचन में विद्या भारती काशी प्रांत के संगठन मंत्री डॉ राम मनोहर ने भैया बहनों को कहा कि पहले एक कहावत कही जाती थी कि खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब पढ़ोगे लिखोगे होगे नवाब, आज वह कहावत उल्टी हो गई है आज आप खेलेंग कूदेंगे तो नवाब बनेंगे l ओलंपिक के तालिका पदक में जब भी हम अपने देश का नाम पदक ढूंढने में खोजते हैं तो हमारे देश का नाम सबसे नीचे दिखाई देता है भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद इसमें काफी सुधार हुआ है l आज हमारे विद्या भारती के छात्र छात्राएं 71 प्रकार के खेलों में भागीदारी करते हैं अतः सभी लोग विजयी होकर जाएं ऐसी मेरी प्रभु से प्रार्थना है l
इस अवसर पर संगीताचार्य मनोज गुप्ता के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ जिसमें “स्वतंत्रता का अमृत उत्सव मिलकर सभी मनाएं” एवं नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा “चक दे इंडिया” पर आकर्षक नृत्य तथा आस्था पांडे एवं अनन्या पांडे द्वारा प्रस्तुत गीत “देश से है प्यार तो हर पल यह कहना चाहिए ,मैं रहूं या ना रहूं भारत यह रहना चाहिए” प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया l
विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख जगदीश सिंह ने प्रस्ताविकी प्रस्तुत करते हुए बताया कि हमारे खिलाड़ियों ने एस.जी.एफ.आई तथा खेलो इंडिया खेलो में भी प्रतिभाग करते हुए कई पुरस्कार और मेडल भी प्राप्त किए हैं l हमारे खिलाड़ियों का लक्ष्य है कि आगे वह ओलंपिक खेलों में भी प्रतिभाग करते हुए देश के लिए पदक जीते l
अतिथियों का परिचय संगीताचार्य मनोज गुप्ता ने कराया, अवध प्रांत के खेलकूद प्रमुख सोमदेव शर्मा ने खिलाड़ियों की प्रतिज्ञा का संचालन किया एवं स्वागत काशी प्रांत के प्रांतीय खेलकूद प्रमुख अजीत सिंह, सह प्रांतीय खेलकूद प्रमुख विमल चंद्र दुबे तथा विजय मौर्य ने और आभार ज्ञापन संतोष तिवारी ने तथा कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार शुक्ला ने किया l
उक्त कार्यक्रम में रमेश चंद्र मिश्रा प्रवीण कुमार तिवारी सचिन सिंह परिहार अभिषेक शुक्ला प्रभात कुमार शर्मा विद्यासागर गुप्ता कपिल देव सिंह पायल जायसवाल रुचि चंद्रा वकील प्रसाद कुंदन सिंह अवधेश कुमार शैलेश सिंह यादव रामचंद्र मौर्य प्रेम सागर मिश्रा ओकार पांडे एवं अनिल उपाध्याय सहित समस्त विद्यालय परिवार का सहयोग सराहनीय रहा l