जितेंद्र प्रकाश की तीन दिनी एकल चित्र प्रदर्शनी का हुआ समापन

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत संगम नगरी प्रयागराज में विश्व फोटोग्राफी दिवस के मौके पर तीन दिवसीय छाया चित्रों की एक प्रदर्शनी जाने-माने छायाकार जितेन्द्र प्रकाश की ओर से लगाई गई इस छाया चित्र प्रदर्शनी के अंतिम दिन मुख्य अतिथि डॉ राहुल दीक्षित ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रमों की तस्वीरों को प्रमुखता से जगह दी गई है। इसके साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सेना द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रमों और संगम तट पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के छायाचित्र को इस प्रदर्शनी में जगह मिली है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में जया ब्यूटी पार्लर की ओनर श्रीमती जया मिश्रा ने कहा कि फैशन फोटोग्राफी से संबंधित चित्रों को बड़ी खूबी से प्रदर्शित किया है।छायाचित्र प्रदर्शनी में सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किए गए कार्यक्रमों की भी तस्वीरें लगाई गई हैं।
तीन दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी में लगभग डेढ़ सौ तस्वीरों को शामिल किया गया है। एनसीजेडसीसी में लगाई गई इस प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में शहर के बुद्धिजीवी यहां पर पहुंच रहे हैं और इसका अवलोकन कर रहे हैं। सीए अनिल गुप्ता ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया इस अवसर पर एडवोकेट विकास कुमार सिंह, एडवोकेट वीरेंद्र प्रकाश, राजश्री सिन्हा,डॉक्टर जया खरे आर्किटेक्ट विशाल आशीष शर्मा, रजत शर्मा, अवधेश मिश्रा, दिलीप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे l
