Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

**एडीएम प्रशासन ने फोटोग्राफर्स सोसायटी आॅफ प्रयागराज (पीएसपी) पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

**एडीएम प्रशासन ने फोटोग्राफर्स सोसायटी आॅफ प्रयागराज (पीएसपी) पदाधिकारियों को दिलाई शपथ**


*अध्यक्ष राजीव कपूर एवं सचिव अतुल जायसवाल के साथ अन्य पदाधिकारियो ने ली शपथ*

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष पीएसपी के कार्यकारिणी चुनाव में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह नैनी पुल के समीप स्थित शुभम वाटिका में पूरे भव्यता के साथ आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में एडीएम प्रशासन श्री हर्ष देव पांडे जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य डॉ बी के कश्यप एवं केपी ट्रस्ट के पूर्व महासचिव कुमार नारायण एवं अतिथि के रूप में श्री विजय अरोरा जी (अध्यक्ष प्रयाग व्यापार मंडल), श्री दिनेश वर्मा जी( प्रदेश अध्यक्ष पी ए यू पी) ,श्रीमती लक्ष्मी अवस्थी जी (अध्यक्षा पीएसए), श्री अजामिल व्यास जी, श्री बीनू कोहली जी शामिल हुए। सभी का पीएसपी के टीम के द्वारा माल्यार्पण करके स्वागत किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद मुख्य अतिथि एडीएम प्रशासन हर्ष देव पांडे ने पीएसपी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी तथा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी क्रमश: अध्यक्ष राजीव कपूर, उपाध्यक्ष योगेंद्र कुशवाहा, सचिव अतुल जायसवाल (अत्तु भाई) ,उप सचिव अजय साहू, कोषाध्यक्ष रामकुमार यादव ,मीडिया प्रभारी त्रिभुवन प्रसाद प्रजापति एवं सांस्कृतिक मंत्री सौरभ चौधरी को बधाई दी।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सोसाइटी के मंच का संचालन कर रहे संजय सागर जी ने सोसाइटी के गठन से लेकर अब तक के उपलब्धियों के बारे में सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम के इसी क्रम में प्रत्येक वर्ष दिए जाने वाले लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड सम्मान के रूप में इस वर्ष. वरिष्ठ छायाकार श्री प्रभात शुक्ला जी को एडीएम हर्ष देव पांडे जी के द्वारा एवं विशिष्ट सेवा सम्मान.. श्री संजय बनौधा जी को.डॉ बीके कश्यप जी के द्वारा एवं युवा प्रतिभा सम्मान श्री अल्ताफ आलम जी को कुमार नारायण जी के द्वारा एवं उत्कृष्ट सेवा सम्मान.. श्री रूप श्रीवास्तव जी को मुख्य अतिथि एडीएम प्रशासन हर्ष देव पांडे जी के द्वारा दिया गया।
तत्पश्चात रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।अंत में कोर कमेटी के सदस्य आर डी केसरवानी जी ने आए हुए सभी फोटोग्राफर धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस समारोह में कोर कमेटी मेंबर राजीव कपूर जी, रूप श्रीवास्तव जी, अनिल वर्मा जी ,सतीश शुक्ला जी, अमित विश्वकर्मा जी ,संजय सागर जी विश्वजीत अरोरा जी ,अनूप टंडन जी आरडी केसरवानी जी ,आशीष श्रीवास्तव जी ,विपिन शर्मा जी, देवेंद्र शर्मा जी के अलावा प्रयागराज के सम्मानित फोटोग्राफर जीतू केसरवानी, मनोज जी ,मधुर मल्होत्रा जी, वरुण जयसवाल जी,साहिद मसूद जी, विनोद मिश्रा जी, कमल रस्तोगी जी, मनीष खन्ना जी, दिनेश गुप्ता जी, टोनी बख्शी जी, संजय मलिक जी, अनूप मल्होत्रा जी तथा लखनऊ फोटो एसोसिएशन और भदोही फोटो एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं भारी संख्या में फोटोग्राफर प्रयागराज के कोने कोने से सम्मिलित होने आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *