*33वी क्षेत्रीय बैडमिंटन एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता संपन्न*
*बास्केटबॉल में रानी रेवती देवी एवं बैडमिंटन में काशी प्रांत अव्वल रहा*
*प्रयागराज l* विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर ,प्रयागराज के प्रांगण प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे के संरक्षण में चल रही विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित 33वीं क्षेत्रीय बैडमिंटन एवं बास्केटबॉल की प्रतियोगिता का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ l
समारोह में भारतीय शिक्षा समिति पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद सिंह ने अपने उद्बोधन में खिलाडी भैया बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि “करत करत अभ्यास ते जड़मति होत सुजान रसरी आवत जात ते सिल पर होत निशान” निरंतर अभ्यास करते रहने से हमारे भैया बहन यहां से जीतने के बाद अखिल भारतीय प्रतियोगिता उसके पश्चात एसजीएफआई ,वर्ल्ड गेम फेडरेशन में भागीदारी करेंगे ,सभी भैया बहन बधाई के पात्र हैं निरंतर अभ्यास ही आपको आगे ले जाएगा ऐसी मैं प्रभु से प्रार्थना करता हूं l अध्यक्षीय आशीर्वचन में पूर्व प्राचार्य हंडिया पीजी कॉलेज तथा विद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर रघुराज सिंह ने अपने अध्यक्षीय आशीर्वचन में छात्र भैया बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है हम जितना स्वस्थ होंगे उतना ही ज्ञानवान होंगे हम जितना अधिक परिश्रम करेंगे उतना ही आगे बढ़ेंगे उतना ही हमारे खेल में हमारा प्रदर्शन अच्छा होगा उन्होंने खिलाड़ी भैया बहनों को आशीर्वाद देते हुए कामना की कि हमारे सभी भैया बहन ओलंपिक में जाएं और देश के लिए मेडल अर्जित करें पुनः आपको बहुत-बहुत बधाई l
इस अवसर पर संगीताचार्य मनोज गुप्ता के निर्देशन में विद्यालय की छात्राओं आस्था पांडे, अनुष्का पांडे, सुहानी सिंह ,आनंदी गुप्ता एवं सौम्या पांडे ने “मन कहता है इस धरती पर हम सब ले शत बार जनम” तथा आस्था पांडे एवं अनुष्का पांडे ने “पूर्ण विजय संकल्प हमारा” गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया इन गीतों पर विद्यालय के छात्र उमंग गुप्ता ने तबले पर बहुत ही सुंदर संगत किया l
अतिथियों का स्वागत मनोज गुप्ता, रमेश चंद्र मिश्रा ,शिव नारायण सिंह ,आनंद सिंह ने तथा अतिथियों का परिचय जटाशंकर तिवारी एवं आभार ज्ञापन जगदीश कुमार सिंह क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख ने किया, दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने समापन की घोषणा की प्रांतीय खेलकूद प्रमुख अजीत सिंह ने वृत्त निवेदन प्रस्तुत किया, कार्यक्रम का संचालन दिनेश शुक्ला ने तथा अतिथि परिचय जटाशंकर तिवारी ने कराया l
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश निरीक्षक काशी प्रांत रामजी सिंह ,प्रांतीय संगठन मंत्री डॉ राम मनोहर ,क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख विजय उपाध्याय, आशुतोष सत्यम झा विमल चंद्र दुबे, संतोष कुमार तिवारी, विजय मौर्या सहित विद्या भारती के कई अधिकारी उपस्थित रहे l
उक्त कार्यक्रम में प्रवीण कुमार तिवारी, सचिन सिंह परिहार ,अभिषेक शुक्ला ,प्रभात कुमार शर्मा ,विद्या सागर गुप्ता, कपिल देव सिंह, पायल जायसवाल, वकील प्रसाद ,कुंदन सिंह, अवधेश कुमार, रुचि चंद्रा ,शैलेश सिंह यादव, रामचंद्र मौर्य ,प्रेम सागर मिश्रा, ओमकार पांडे, अनिल उपाध्याय ,अनूप कुमार सहित समस्त विद्यालय परिवार का सहयोग सराहनीय रहा l
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-
*बास्केटबॉल -*
*बाल वर्ग (पुरुष)-*
रानी रेवती देवी सo विo निo इंटर कॉलेज, राजापुर, प्रयागराज *प्रथम*
*किशोर वर्ग (पुरुष)*
रानी रेवती देवी सo विo निo इंटर कॉलेज राजापुर, प्रयागराज *प्रथम*
सरस्वती विद्या मंदिर वo माo विद्यालय सेक्टर, अलीगंज, लखनऊ *द्वितीय* जुगल देवी सo विo मंo, कानपुर *तृतीय*
*किशोर वर्ग (महिला)-*
सरस्वती विद्या मंदिर वo माo विद्यालय सेक्टर, अलीगंज, लखनऊ *प्रथम* *तरुण वर्ग (पुरुष)*
रानी रेवती देवी सo विo निo इंटर कॉलेज, राजापुर, प्रयागराज *प्रथम*
जुगल देवी सo विo मंo, कानपुर *द्वितीय* *तरुण वर्ग (महिला)-*
सरस्वती विद्या मंदिर वo माo विo सेक्टर, अलीगंज, लखनऊ *प्रथम*
रानी रेवती देवी सo विo निo इंoकॉo राजापुर, प्रयागराज *द्वितीय* *बैडमिंटन-*
*बाल वर्ग (पुरुष)-*
काशी प्रांत नगरीय *प्रथम* कानपुर प्रांत नगरीय *द्वितीय* गोरक्ष प्रांत नगरीय *तृतीय* *बाल वर्ग* *(महिला)* गोरक्ष प्रांत नगरीय *प्रथम* काशी प्रांत नगरीय *द्वितीय* *किशोर वर्ग (पुरुष)* काशी प्रांत नगरीय *प्रथम* कानपुर प्रांत नगरीय *द्वितीय* अवध प्रांत नगरीय *तृतीय* *किशोर वर्ग (महिला)-*
गोरक्ष प्रांत नगरीय *प्रथम*
कानपुर प्रांत नगरीय *द्वितीय*
काशी प्रांत नगरीय *तृतीय*
*तरुण वर्ग (पुरुष)-*
काशी प्रांत नगरीय *प्रथम*
कानपुर प्रांत नगरीय *द्वितीय*
अवध प्रांत नगरीय *तृतीय*
*तरुण वर्ग (महिला)-*
काशी प्रांत नगरीय *प्रथम*
कानपुर प्रांत नगरीय *द्वितीय*
गोरक्ष प्रांत नगरीय *तृतीय*