Sunday, February 23Ujala LIve News
Shadow

म्योहाल क्रीड़ा संकुल के 50 वर्ष पूर्ण होने के स्वर्ण जयंती के अवसर पर 01 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं/सम्मान समारोह का किया जायेगा आयोजन

Ujala Live

म्योहाल क्रीड़ा संकुल के 50 वर्ष पूर्ण होने के स्वर्ण जयंती के अवसर पर 01 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं/सम्मान समारोह का किया जायेगा आयोजन

जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों का पूर्ण रूप से निर्वहन करते हुए कार्यक्रम को सकुशल एवं भव्य ढंग से आयोजित कराये जाने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दृष्टिगत म्योहाल क्रीड़ा संकुल पहुंचकर किया स्थलीय निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में अमिताभ बच्चन स्पोटर्स काम्पलेक्स में ऐतिहासिक म्योहाल क्रीड़ा संकुल के 50 वर्ष पूर्ण होने के स्वर्ण जयंती 2022 के अवसर पर अमिताभ बच्चन स्पोर्टस काम्पलेक्स में 01 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं/सम्मान समारोह के भव्य आयोजन की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने आयोजन को सकुशल एवं भव्य ढंग से आयोजित कराये जाने हेतु विभिन्न अधिकारियों को उनको सौंपे गये दायित्वों को भली प्रकार से निर्वहन करते हुए आयोजन को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देशित किया है। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पांसर शिप समिति, वित्तीय समिति, प्रचार-प्रचार समिति, साफ-सफाई समिति, मंच व्यवस्था एवं डेकोरेशन समिति, आवास व्यवस्था समिति, ट्रांसपोर्ट समिति, जल-पान एवं भोजन समिति, उद्घाटन एवं समापन समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, पुरस्कार निर्धारण एवं वितरण समिति, खेल मैदान रख-रखाव समिति, खेल किट वितरण समिति, प्रतियोगिता संचालन समिति, खेल-प्रतियोगिता तकनीकी समिति, चिकित्सा व्यवस्था समिति, सुरक्षा व्यवस्था समिति, प्रोटोकाॅल समिति के अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों का पूर्ण रूप से निर्वहन करते हुए आयोजन को भव्य रूप से आयोजित कराये जाने हेतु आवश्यक कार्रवाईयां सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है।
बैठक के बाद जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ अमिताभ बच्चन स्पोटर्स काम्पलेक्स म्योहाल पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है, जिसमें उद्यान अधिकारी को पेड़ों की कटिंग सुव्यस्थित ढंग से कराये जाने तथा नगर निगम को नियमित रूप से साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने, पीडब्लूडी को स्पोटर्स काम्पलेक्स के अंदर मरम्मतीकरण का कार्य ठीक ढंग से कराये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय, सिटी मजिस्टेªट, पीडी श्री ए0के0 मौर्या, अपर नगर आयुक्त श्री अरविंद राय सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें