
*रोटरी प्रयागराज संगम एवं एल एण्ड टी के संयुक्त तत्वाधान में 700 पौधों का वृक्षारोपण किया गया*
रोटरी प्रयागराज संगम एवं एल एण्ड टी के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 27 अगस्त 2022 को आशुतोष मेमोरियल स्कूल, कोटवा, प्रयागराज में एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें कुल 500 फलों के वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया तथा साथ ही साथ विद्यालय में उपस्थित सैकड़ों बच्चों, शिक्षकों तथा अभिभावकों को लगभग 200 पौधे प्रदान किए गए तथा उन्हें यह शपथ दिलाया गया कि दिए गए पौधों को वह अपने घरों के सामने लगाएंगे एवं उनका देखरेख भी करेंगे। रोटेरियन प्रोफेसर जयप्रकाश नारायण मिश्रा जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यह बताया कि पौधे व वृक्ष जीवन देने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, और जानवरों द्वारा छोड़ी गई कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करते हैं। हालांकि पेड़ न सिर्फ हमें ऑक्सीजन देते हैं बल्कि फल, लकड़ी, फाइबर, रबर आदि और भी बहुत कुछ प्रदान करते हैं। पेड़ पशुओं और पक्षियों के लिए आश्रय का भी काम करते हैं। रोटेरियन ऋषि अग्रवाल ने यह भी बताया कि आने वाले समय में रोटरी प्रयागराज संगम एवं एल एण्ड टी साथ मिलकर 10,000 पौधों का वृक्षारोपण करेंगे। रोटेरियन अमित त्रिपाठी ने बतलाया कि सिर्फ वृक्षारोपण कर देने से ही समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी समाप्त नहीं होती है बल्कि लगाए गए पौधों का अपने बच्चों की तरह ही देखभाल करना होता है, एवं उनके बड़े होने तक उनका रखरखाव व देखभाल हमें करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन डॉक्टर गिरीश पांडे ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बिग एफ एम के आर जे निवेश उपस्थित रहे, रोटरी प्रयागराज संगम के अध्यक्ष अविनाश कुमार, सचिव मन्दीप श्रीवास्तवा, कोषाध्यक्ष एकता जायसवाल, ऋषि अग्रवाल, विकास गुप्ता, अमित त्रिपाठी, अनुराग अस्थाना, सचिन उपाध्याय, पुनीत श्रीवास्तव तथा एल एण्ड टी के तरफ से पंकज मिश्रा, राजकुमार गुप्ता हिमांशु वालिया, अच्युतम एवं जोशविन सन्नी आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में रोटरी के सचिव मन्दीप श्रीवास्तव द्वारा आए हुए मेहमानों को धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
