Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

*एक लाख पचास हज़ार लोगों की जान बचाने के लक्ष्य को लेकर व वर्ल्ड रिकार्ड बनाने को पुरी दूनिया के साथ प्रयागराज मे भी इमाम हुसैन के नाम पर किया गया रक्तदान*

*एक लाख पचास हज़ार लोगों की जान बचाने के लक्ष्य को लेकर व वर्ल्ड रिकार्ड बनाने को पुरी दूनिया के साथ प्रयागराज मे भी इमाम हुसैन के नाम पर किया गया रक्तदान*

रक्तदान की बढ़ती आवश्यकता और रक्त की दुनिया भर के देश मे महत्वपूर्ण आपूर्ति से जूझ रहे लोगों की जान बचाने को यू0के0 की हू इज़ हुसैन नामक संस्था के द्वारा लगभग साठ देशो में एक साथ एक वक्त मे तमाम दुनिया भर के देशों के साथ भारत के प्रत्येक प्रान्तो व प्रयागराज मे इमाम हुसैन के नाम पर लोगों ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया।वैश्विक कार्य मे मदद को दो दिन से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोगों से रक्तदान करने की अपील का नतीजा रहा की सिविल लाइंस जीएचएस चौराहे पर ए एन एच ए ब्लड बैंक मे सुबहा से सैकड़ो हुसैनियों का जमावड़ा लगना शुरु हो गया।11 बजे दिन से दोपहर तीन बजे तक प्रयागराज मे 36 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया वहीं खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या मे युवा अपनी बारी के इन्तेज़ार मे रक्तदान करने का बेताब रहे और अपने को इमाम हुसैन के इन्सानियत के पैग़ाम को आम करने और हु इज़ हुसैन संस्था की मुहिम मे भागीदार बनने पर उत्साह से लबरेज़ रहे।उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सैय्यद मोहम्मद अस्करी के मुताबिक़ यूसुफ अब्बास ,सूफी हसन ,सैय्यद शाहिद हुसैन ,फलक हैदर ,रज़ा हैदर ,दिलशाद हैदर ,सादिक़ हुसैन मोहम्मद जाफर रज़ा ,सैय्यद मोहम्मद अब्बास ,इज़हार रज़ा,सलमान हैदर ,सहरिश रज़ा ,कुमैल रज़ा ,मर्ज़िया रज़ा ,मोहम्मद अब्बास ,इरतेज़ा ,कमाल हैदर कम्मू ,हसन भाई ,असलम ,सैय्यद मोहम्मद बाक़र ,एस एम मुसा हुसैन रिज़वी ,अली मेंहदी कक्का ,अली बाक़र रिज़वी ,समर रिज़वी ,ज़िया अब्बास ,मूसी रज़ा ,अबशार आब्दी ,सैय्यद यावर अली आब्दी ,फैज़ियाब हैदर ,संजू ,सैय्यद मंसूर अली रिज़वी ,अली हसनैन रिज़वी ,सैय्यद अब्बास हसनैन ,अरजुन सिंह यादव ,मौलाना आमिरुर रिज़वी सहित सैकड़ो लोग रक्तदान किए

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *