Tuesday, March 11Ujala LIve News
Shadow

स्व. हेमेंद्र श्रीवास्तव जिला स्तरीय कैरम प्रतियोगिता का उद्घाटन.

Ujala Live

स्व. हेमेंद्र श्रीवास्तव जिला स्तरीय कैरम प्रतियोगिता का उद्घाटन.
टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि माननीय डॉक्टर नरेंद्र कुमार सिंह गौर, पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं विशिष्टअतिथि माननीय श्री गणेश केसरवानी जिला अध्यक्ष भाजपा महानगर प्रयागराज के कर कमलों द्वारा स्वर्गीय हेमेंद्र श्रीवास्तव स्मारक जिला स्तरीय कैरम प्रतियोगिता का आज दिनांक 28 अगस्त 2022 को स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के. पी. ट्रस्ट प्रयागराज के हाल मे उदघाटन सम्पन हुआ |
सर्वप्रथम मान.डॉ नरेंद्र सिंह गौर,एवं श्री गणेश केशरवानी, श्रीमती रूचि श्रीवास्तव (पत्नी हेमेंद्र श्रीवास्तव ) श्री दिनेश गुप्ता, अध्यक्ष कैरम एसोसिएशन, श्री सेराज़ उद्दीन , सचिव, श्री राजेश वर्मा सहा. सचिव ने स्व हेमेंद्र श्रीवास्तव के चित्र पर माल्यार्पण किया उसके उपरांत मुख्यअतिथि नरेंद्र सिंह गौर और विशिष्ट अतिथि श्री गणेश केशरवानी ने दीप जलाया और कैरम बोर्ड पे लगे रिबन को काटने के उपरांत कैरम बोर्ड पर स्ट्राइक करके प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया.
कार्यक्रम का संचालन श्री दिनेश कुमार गुप्ता (छेदी) अध्यक्ष कैरम एसोसिएशन प्रयागराज ने किया श्री राजेश वर्मा, सहा. सचिव कैरम एसोसिएशन प्रयागराज ने स्व.हेमेंद्र श्रीवास्तव के जीवन और कैरम मे उनका क्या योगदान था उसपे प्रकाश डाला. श्री सेराज उद्दीन, सचिव कैरम एसोसिएशन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया.
इस समारोह मे श्री असलम परवेज, सहायक सचिव श्री मोहम्मद शारिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री महबूब अहमद सुंदर परी बीड़ी, मोहम्मद अजमल मुख्य निर्णायक एवं श्री अक्षय सहाय,के.पी.ट्रस्ट के साथ बहुत से कैरम खिलाडी उपस्थित रहे. प्रथम मैच हमज़ा (ए सी ए ) ने फैज़ान (मूनलाइट ) को 17-0, 21-17 से पराजित किया, दूसरे मैच मे सुभाष (सी डी ए) ने मो. अहद (साईद ) को 18-07,25-15 से पराजित किया. प्रतियोगिता चार दिन चलेगी फाइनल 31-8-2022 को होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें