Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

*ऑनलाइन ट्रेडिंग बंद करे सरकार ,व्यापारी को 30 हज़ार मासिक पेंशन,वी.आई.पी दर्ज पर दिया जाए स्वास्थ, छिनैति बीमा एवं बिना ज़मानत बैंक लोन मिले:कंछल*

 

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधी मंडल की प्रांतीय बैठक प्रयागराज में सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल ने करी।
इस बैठक में पूरे प्रदेश के 48 ज़िलों से व्यापारी नेता सम्मिलित हुए।बैठक का संचालन प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष व प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय अरोरा ने किया।
बनवारी लाल कंछल ने बताया की वर्ष 2023 में व्यापार मंडल के 50 वर्ष पूरे होने पर पूरे प्रदेश में स्वर्ण जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा।

ऑनलाइन ट्रेडिंग से देश के सात करोड़ व्यापारियों का व्यापार क्षतिग्रस्त हो रहा हैं। 100-200 रुपए का सामान ऑनलाइन ट्रेडिंग से ख़रीदा जा रहा हैं।अतः देश के खुदरा व्यापार को बचाने के लिए ऑनलाइन ट्रेडिंग पर सरकार द्वारा रोक लगायी जाए। सरकार द्वारा व्यापारी पेंशन को 3000 /- से प्रतिमाह से बढ़ाकर 30000/- प्रतिमाह किया जाए। व्यापारी को सरकार द्वारा वी.आई.पी का दर्जा दिया जाए। जी.एस.टी पंजीकृत व्यापारी को आयकर विभाग द्वारा आई.डी. कार्ड दिया जाए।

प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश व देश की सरकार को इन सभी माँगों को अवश्य पूरा करना चाहिए।ऐसा करने पर व्यापारियों का व्यापार बढ़ेगा व सरकार के राजस्व में भारी इज़ाफ़ा होगा।
इस सभा पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश के महामंत्री रमेश अग्रहरी, युनाइटेड ग्रुप के जगदीश गुलाटी,प्रयाग व्यापार मंडल के महामंत्री सोहैल अहमद,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण केसरवानी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष राना चावला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील खरबंदा, सिविल लाईनस के महामंत्री शिवशंकर सिंह ,महिला व्यापार मंडल से पल्लवी अरोरा व अन्य ज़िलों से आए व्यापारियों नेताओं ने अपने विचार रखें।
इस बैठक के उपरांत प्रयागराज के व्यापारियों ने बनवारी लाल कंछल जी को 51 किलों की माला पहना कर उनका सम्मान किया व स्मृति चिन्न प्रदान किया।
इस सभा में प्रयागराज के अनिमेष अग्रवाल को प्रदेश के आई.टी. विभाग का महामंत्री बनाया गया।धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश महिला अध्यक्ष अनिता जयसवाल ने सभी का आभार प्रकट किया।

इस बैठक में ज़िलाध्यक्ष मो० क़ादिर ,विद्यासागर केसरी , गुफ़रान अहमद , निखिल मलंग , अवंतिका टंडन , हिना खान सरदार प्रीतम सिंह , महमूद अहमद खान, सरदार दलजीत सिंह, मो० मोईन, सलामत अंसारी , अनूप केसरवानी , शानू यादव , संजय अग्रवाल , गुरुचरण अरोरा चन्नी , ललित मोहन गुप्ता , उमेश केसरवानी , नरेश कुंद्रा , अशोकि अरोरा, धर्मेंद्र दिवेदी , अतुल केसरवानी , ज्ञान प्रकाश केसरवानी , राजेश गुप्ता, धर्मेंद्र केसरवानी , अतिन गुप्ता, नरेंद्र खेड़ा माँटू, सरोज साहू , सावित्री सिंह, मो० आमिर , फ़ैयाज़ अहमद , अनुज अग्रवाल , प्रदीप सचदेव, संदीप गुलाटी , आयुष अरोरा , सूरज सोनकर , हसीब अहमद , पार्षद साहिल अरोरा अकरम शगुन दि व्यापारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *