मुविवि ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ध्यानचंद को किए श्रद्धा सुमन अर्पित

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में राष्ट्रीय खेल दिवस पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पण करते हुए कहा कि हॉकी के खेल में उन्होंने ओलंपिक में भारत को कई गोल्ड मेडल दिलाए। हमें मेजर ध्यानचंद की देश के प्रति खेल भावना का सम्मान करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें खिलाड़ियों के विकास के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। मुक्त विश्वविद्यालय ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विश्वविद्यालय में कई खेल प्रतियोगिताएं करा कर इस दिशा में एक नई पहल की है।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रोफेसर पी पी दुबे, वित्त अधिकारी अजय कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डी पी सिंह, प्रोफेसर जी एस शुक्ल, प्रोफेसर प्रशांत कुमार स्टालिन आदि शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पण कर उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के प्रदेश में स्थित क्षेत्रीय केंद्रों पर भी मेजर ध्यान चंद का जन्मदिन पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कई क्षेत्रीय केंद्रों पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
