लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्टिक 3218 की तरफ से आयोजित सप्तरंग प्रदर्शनी एवं बिक्री का उद्घाटन महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने किया
। यह प्रदर्शनी उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में लगाई गई है इस प्रदर्शनी में कुल 70 स्टाल हैं ,जिनमें रेडिमेड गारमेंट्स आभूषण खानपान एवं वाहनों की दुकानें हैं ।इसके अतिरिक्त बच्चों के मनोरंजन के लिए भिन्न भिन्न प्रकार के झूले भी लगाए गए हैं ।प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण शिविर है जो यूनाइटेड मेडिसिटी के सौजन्य से लगाया गया है। इसके अतिरिक्त सतरंग में चित्रकला में हिंदी बेबी सो ,फैंसी ड्रेस , फैशन शो,आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई हैं ।समाजसेवी संस्थाओं में लायंस क्लब अग्रगण्य है सही जरूरतमंद लोगों तक सेवा के माध्यम से पहुंचना एक चुनौती है और लाइंस आंदोलन इस चुनौती को स्वीकार करता है ।लायंस क्लब निरंतर सेवा कार्य करते हैं इन्होंने एक सिग्नेचर प्रोजेक्ट प्रदर्शनी लेना चाहिए महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता ने लिया सतरंग प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किया। उद्घाटन के विशिष्ट अतिथि डिस्टिक गवर्नमेंट ने कहा कि हमें सेवा कार्यों में उत्तर भारत में प्रथम स्थान पर हैं और हमने हर सप्ताह में एक डिस्ट्रिक्ट में एक सेवा कार्य को मूर्त रूप देने का संकल्प लिया है. विशिष्ट अतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय ने कहा कि हमने अंधत्व निवारण के क्षेत्र में समूचे विश्व में कीर्तिमान स्थापित किया है और आज हम चाइल्डहुड कैंसर के लिए कार्य कर रहे हैं प्रदर्शनी का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर अतिथियों का स्वागत एवं सभा का संचालन किया रीता वीर , ने किया।उर्मिला श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।कार्यक्रम में कार्यक्रम में प्रिया नारायण ,ईरा सेठी ,ऋषि सेठी, डॉ आनंद श्रीवास्तव ,लॉन्ड्री ताबीर ,विशाल दुआ ,डॉक्टर झा, जया, डॉक्टर उमा , लालू मित्तल, श्वेता मित्तल,आशीष गुप्ता हिमांशु गुप्ता ,प्रदीप बीर राजीव सेठ ,श्वेता मित्तल ,अजय अवस्थी डीकेकेसरवानी, विशेष रूप से उपस्थित रहे l यह जानकारी मीडिया प्रभारी लालू मित्तल ने दी।
