*रोटरी प्रयागराज संगम ने जिम कार्बेट नैनीताल में मनाया तीन दिवसीय क्लब असेंबली*
रोटरी प्रयागराज संगम में अपना तीन दिवसीय क्लब असेंबली जिम कार्बेट नैनीताल मैं स्थित एक रिसॉर्ट में बड़े धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संभागीय परिवहन अधिकारी आरटीओ- रामनगर श्री संदीप वर्मा जी उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में रोटरी इलाहाबाद इंस्ट के रोटेरियन डॉ गोपेश चौकसे उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने क्लब में 8 नए महिला सदस्यों को क्लब की सदस्यता रोटरी की पिन पहनाकर ग्रहण करवाई। इस अवसर पर हल्द्वानी से आए हुए कलाकारों ने रंगारंग संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिस पर वहां पर उपस्थित सभी मेहमानों ने जमकर लुत्फ उठाया। मुख्य अतिथि ने क्लब के सभी सदस्यों को एवं उनके परिवार जनों को स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। इन 3 दिनों में क्लब के सभी सदस्यों ने विभिन्न तरह की एक्टिविटीज जैसे वाइल्डलाइफ सफारी, वाटर राफ्टिंग, स्वीमिंग इत्यादि का लुत्फ उठाया।
रोटरी क्लब जॉइन करने वालों में मुख्य रूप से साधना श्रीवास्तव, श्वेता अग्रवाल, विनीता कुमारी, मनीषा शुक्ला, अपर्णा गुप्ता, उर्मिला शर्मा, गीतिका अस्थाना, डॉ मेघा जायसवाल रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ऋषि अग्रवाल एवं संचालन इंजीनियर अमित त्रिपाठी ने किया।
इस तीन दिवसीय क्लब असेंबली में अनुराग अस्थाना, विकास गुप्ता, एकता जायसवाल, अविनाश कुमार, डॉक्टर प्रीती त्रिपाठी, रविंद्र शुक्ला, रिंकी मुखर्जी आदि लोग उपस्थित रहे।
अंत में सचिव रोटेरियन मंदिर वास्तव में कार्यक्रम में आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
