बड़ौदा उत्तर प्रदेश बैंक के सिविल लाइन्स स्थित छेत्रीय कार्यालय में शिक्षक दिवस समारोह धूम धाम के साथ मनाया गया

संगम नगरी प्रयागराज में बड़ौदा उत्तर प्रदेश बैंक के सिविल लाइन्स स्थित छेत्रीय कार्यालय में शिक्षक दिवस समारोह धूम धाम के साथ मनाया गया। क्षेत्रिय कार्यालय के सभी स्टाफ़ ने गुरु जनों का वंदन किया अभिनंदन किया।इस अवसर पर समाज को नई दिशा देने वाले गुरु जनों को अभिनंदित किया गया।क्षेत्रीय प्रबंधक सुशील कुमार के
द्वारा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर एन॰बी॰सिंह जिन्हें पूरा प्रयागराज हरियाली गुरु के नाम से जनता है उन्हें सम्मानित कर बैंक ने गर्व की अनुभूति की।प्रो एन बी सिंह लोगों में पेड़ बांटने और सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने के लिए जाने जाते हैं।हरियाली गुरु ने अपना पूरा जीवन प्रकृति को समर्पित कर दिया है।
शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों की किसी भी तरह की परेशानियों को चुटकी में हल कर देने वाले shuats के
डॉक्टर अजीत पाल को सम्मानित किया गया।
कम्प्यूटर के क्षेत्र में छात्र छात्राओं को नवीन ज्ञान देने के लिए up टेक के प्रबंधक और कम्प्यूटर साइंटिस्ट
रत्नेश दीक्षित को
सम्मानित करते हुए बड़ौदा
उत्तर प्रदेश बैंक ने गर्व की अनुभूति की।
बदौड़ा यू पी बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में हुए
शिक्षक दिवस समारोह के आयोजन में क्षेत्रीय प्रबंधक सुशील कुमार द्वारा गुरु जनों को शाल बुके और उपहारों को देकर वंदन और अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर
मुख्य प्रबंधक राम प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सम्मान और अभिनंदन समारोह का सुन्दर और सफल संचालन
क्षेत्रीय कार्यालय के वरिष्ठ प्रबंधक आशीष रॉय ने किया।
इस अवसर पर अंजनी सिंह, बृजेश कुमार, मृदुल शर्मा, महर्षि देव आनंद,हरेंद्र प्रताप बुंदेला, अमित कुमार,अनूप समेले, मनोज कुमार, प्रतीक कुमार,श्रीमती नेहा गुप्ता,सुश्री संजू कुमारी, सुश्री आकांक्षा साहू व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर शिक्षकों को नमन किया।
