उजाला लाइव आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का का पुरुस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

संगम नगरी
प्रयागराज से संचालित लोकप्रिय यू ट्यूब चैनल
उजाला लाइव आजादी के अमृत महोत्सव को विशेष ढंग से मना रहा है उजाला लाइव की ओर से स्थानीय आर्य कन्या इंटर कॉलेज के छात्राओं के लिए जश्न ए आजादी नाम से एक सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया था 8 अगस्त को हुए इस विशेष कार्यक्रम का पुरुस्कार वितरण समारोह आर्य कन्या इन्टर कालेज में संपन्न हुआ।रंगा रंग इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि MLC सुरेश त्रिपाठी थे।सुरेश त्रिपाठी और आर्य कन्या विद्यालय समुह के प्रबंधक पंकज जायसवाल,उजाला लाइव के एडिटर इन चीफ आलोक मालवीय,चीफ एडिटर पीयूष पांडेय
ने सरस्वती जी और सर्वपल्ली राधा कृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
सुरेश त्रिपाठी ने कार्यक्रम में विजेताओं को शील्ड और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर समाजसेवा के लिए प्रमोद कुमार बंसल और प्रज्ञान सिंह को उजाला लाइव की ओर से MLC सुरेश त्रिपाठी ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
कालेज की कार्यवाहक
प्राचार्या अर्चना जायसवाल
ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर आर्य कन्या कॉलेज की प्राचार्य अर्चना जायसवाल, मुख्य अतिथि MLC सुरेश त्रिपाठी
, उजाला लाइव के एडिटर इन चीफ वरिष्ठ पत्रकार आलोक मालवीय,चीफ एडिटर पीयूष पांडेय
ने
सभी विजेताओं को बधाई दी।
इस पूरे आयोजन और जश्न ए आजादी के आगे आने वाले कार्यक्रमों के बारे में चैनल के एडिटर इन चीफ आलोक मालवीय ने
विस्तार से बताया कि प्रयागराज के विभिन्न स्कूलों में इसी तरह के सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उन्होंने बताया कि लगभग 50 कार्यक्रमों को आयोजित करने की योजना है और इनमें से जिन विद्यार्थियों के प्रदर्शन बढ़िया रहेंगे और जो इन में विजेता रहेंगे उनके बीच में एक मेगा इवेंट 26 जनवरी 2023 के बाद आयोजित की जाएगी अध्यक्षीय संबोधन में आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने उजाला लाइव द्वारा किए जा रहे इस अभियान की सराहना की उन्होंने कहा कि आज देश में देशभक्ति राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रवाद की भावना को बल देने के लिए इस तरह के आयोजन बहुत आवश्यक हैं और उजाला लाइव द्वारा इनका आयोजन करना और मेरा इस कार्यक्रम में थोड़ा सा सहयोग दे पाना मेरे लिए बहुत गौरव की बात है उन्होंने सभी विजेताओं और उजाला लाइफ की पूरी टीम को अपनी शुभकामनाएं दी
सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था,पूरी प्रतियोगिता को तीन हिस्सों में विभाजित किया गया था जिनमें गायन डांस सिंगिंग डांसिंग और एक्ट तीनों शामिल थे कई बच्चों ने सोलो और समूह में ग्रुप प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में 100 से ज़्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया।
निर्णायक मंडल में आर्य कन्या इंटर मीडिएट कॉलेज की सलोनी अग्रवाल श्रीमती अनुपमा शामिल रहीं ।
बाद में सभी वर्ग के विजेता रहे बच्चों को शील्ड और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविषय की कामनाएँ सभी ने की।ujala live के इस मेगा इवेंट पार्ट 02 के विजेता इस प्रकार रहे डांस कंपटीशन प्राइमरी वर्ग की विजेता रहीं श्रृष्टि मालवीय,द्वितीय रहीं अनित्या सेन, थर्ड रहीं सिद्धी निषाद प्राइमरी समुह नृत्य में स्नेहा सेठ एंड ग्रुप ने बाजी मारी दूसरे स्थान पर अंशिका राज का ग्रुप रहा तीसरे स्थान पर अंशिका गुप्ता के ग्रुप को संतोष करना पड़ा,डांस परफार्मेंस सीनियर सोलो में अंशिका केसरवानी तीसरे स्थान पर रहीं,दूसरे स्थान पर करिश्मा सेन को संतोष करना पड़ा जबकि खुशी कुमारी ने डांस परफार्मेंस में बाजी मारी डांस कंपटीशन सीनियर के ग्रुप परफार्मेंस में वैष्णवी ने बाजी मारी दूसरे स्थान पर जानवी जायसवाल रहीं जबकि नंदनी केसरी को तीसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा।ग्रुप डांस में आस्था केसरवानी सब पर भारी पडी दूसरे नंबर पर रिया गौर रही जबकि श्री केसरवानी को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।सिंगिंग कंपटीशन जूनियर ग्रुप में जानवी कुमारी का ग्रुप अउवल रहा जब कि अंशुमान केसरवानी को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।एकल गायन में अविष्का शर्मा ने झंडा गाड़ा जब कि उमर फैज दूसरे स्थान पर रहे।प्राइमरी की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में अरिशा फैसल ने बाजी मारी दूसरे स्थान पर शुभ गुप्ता जब कि हर्षिता केसरवानी को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।डांस कंपटीशन जूनियर ग्रुप के सोलो परफार्मेंस में दिया टॉप पर रहीं जब कि जानवी सोनकर दूसरे और यशी गुप्ता तीसरे स्थान पर रहीं।सिंगिंग कंपटीशन सीनियर ग्रुप के सोलो परफार्मेंस में हर्षिता श्रीवास्तव पहले अंशिका केसरवानी दूसरे व वैष्णवी मिश्रा तीसरे स्थान पर रहीं। ग्रुप सिंगिंग कंपटीशन के सीनियर ग्रुप में पत्रलेखा के ग्रुप ने बाजी मारी जबकि दूसरे नंबर पर हर्षिता श्रीवास्तव की टीम रही शाम्भवी मिश्रा के ग्रुप को तीसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा।विजेताओं को
उजाला लाइव की टीम ने हार्दिक बधाई दी है।
इस अवसर पर आर्य कन्या समुह की डायरेक्टर डा0 रमा सिंह,आर्य कन्या डिग्री कालेज की डा0 रंजना त्रिपाठी,आर्य कन्या इंग्लिश मीडियम की प्रिंसिपल जूही श्रीवास्तव उप प्रधानाचार्या आकाँक्षा जायसवाल सहित सभी शिक्षिकाओं का सम्मान शिक्षक दिवस के अवसर पर उजाला लाइव परिवार की ओर से किया गया।
