Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

*रानी रेवती देवी में शिक्षक दिवस का आयोजन बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ*

 

*रानी रेवती देवी में शिक्षक दिवस का आयोजन बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ*

*प्रयागराज * विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर प्रयागराज में सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस पर शिक्षक दिवस का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ l
इस अवसर पर भारत विकास परिषद कृष्णा शाखा, सरस्वती मोटर्स एवं विद्यालय प्रबंधन द्वारा शिक्षकों को आकर्षक उपहार एवं वस्त्र देकर सम्मानित किया गया l
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए शिक्षक दिवस की महत्ता के बारे में बताया कि शिक्षा का प्रभाव जहाँ प्रत्येक व्यक्ति पर निश्चित रूप से पड़ता है, वहीं शैक्षिक संस्थान की गुणवत्ता भी अपना प्रभाव छोड़ती है। क्रिश्चियन संस्थाओं द्वारा उस समय पश्चिमी जीवन मूल्यों को विद्यार्थियों के भीतर काफी गहराई तक स्थापित किया जाता था। यही कारण है कि क्रिश्चियन संस्थाओं में अध्ययन करते हुए राधाकृष्णन के जीवन में उच्च गुण समाहित हो गये। लेकिन उनमें एक अन्य परिवर्तन भी आया जो कि क्रिश्चियन संस्थाओं के कारण ही था। कुछ लोग हिन्दुत्ववादी विचारों को हेय दृष्टि से देखते थे और उनकी आलोचना करते थे। उनकी आलोचना को डॉ॰ राधाकृष्णन ने चुनौती की तरह लिया और हिन्दू शास्त्रों का गहरा अध्ययन करना आरम्भ कर दिया।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद प्रयागराज ने गुरु वंदन- छात्र अभिनंदन के क्रम में विद्यालय के 10 मेधावी छात्र छात्राओं को भी स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया l तत्पश्चात भारत विकास परिषद कृष्णा शाखा की अध्यक्षा शालिनी गुप्ता एवं सरस्वती मोटर्स के प्रोपराइटर जी पी श्रीवास्तव के नेतृत्व में समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को आकर्षक उपहार प्रदान कर सम्मानित किया तत्पश्चात विद्यालय प्रबंधन ने प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे के नेतृत्व में समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को उपहार एवं वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया l
इस अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें उज्जवल पांडे ने “गुरुदेव मेरे दाता” तथा विद्यालय की छात्राओं ने “गुरु ज्ञान अमर गुरु ज्ञान” गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया , दोनों गीतों पर विद्यालय के छात्र उमंग गुप्ता ने तबले पर बहुत ही सुंदर संगत की l
इस अवसर पर प्रमोद कुमार बंसल, सुनील धवन, अरुण जायसवाल, निशा जायसवाल, मधुबाला श्रीवास्तव , ज्योति निशा हेमा श्रीवास्तव सहित भारत विकास परिषद के पदाधिकारी एवं सदस्य तथा सरस्वती मोटर्स के कर्मचारियों के साथ-साथ विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं तथा शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन संगीताचार्य मनोज गुप्ता ने किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *