Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

*कोलकाता में गैंगरेप का आरोपी अलीगढ़ में RPF द्वारा पकड़ा गया*

*कोलकाता में गैंगरेप का आरोपी अलीगढ़ में RPF द्वारा पकड़ा गया*

IG/RPF NCR  S.वर्मा के मार्गदर्शन में चलाए गए ख़ुफ़िया आपरेशन के चलते सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज महोदय की सूचना एवं कुशल निर्देशन पर प्रभारी कोलकाता गैंगरेप का आरोपी कालका मेल में अलीगढ़ स्टेशन पर पकड़ा गया।
निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/अलीगढ़ राजीव वर्मा ने हमराह स्टाफ व D&I/Cell/Aligarh ASI भारत भूषण के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए फोटो के आधार पर पहचान करते हुए अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर आई गाड़ी संख्या 12311 के पीछे वाले जनरल कोच से रेप केस (PS Titagargh Case Crime No.555/2022 Dated 08.09.2022,U/S 376D) के आरोपी जुनैद अख्तर पुत्र मोहम्मद मुस्तफा उम्र 22 वर्ष निवासी अफौर, ईस्ट टोला नगरा, थाना खैरा, जिला सारन बिहार को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर पकड़े गए व्यक्ति ने अपने ऊपर रेप केस दर्ज होने की पुष्टि की तलाशी लेने पर उक्त व्यक्ति के पास एक स्मार्ट मोबाइल पैन कार्ड आधार कार्ड नगद रुपए मिले तथा इसके बैग से एक चाकू भी बरामद किया गया।
विदित हो कि कोलकाता से मिली सूचना के अनुसार आरोपी कालका मेल से फरार होने के प्लान से दिल्ली जा रहा था। सूचना के समय कालका मेल टूण्डला पास कर चुकी थी।
IG/RPF श्री वर्मा द्वारा तत्काल प्रयागराज वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त को सूचित कर आवश्यक निर्देश दिए गए। तत्पश्चात ट्रेन के अलीगढ़ आगमन पर आरोपी को RPF द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी की गरफ्तारी की सूचना कोलकाता पुलिस को दी जा चुकी है और वहां से पुलिस की टीम फ्लाइट के ज़रिए दिल्ली आ रही है। अलीगढ़ से भी RPF की टीम आरोपी को दिल्ली ले कर पहुंच रही है, जहां पर आरोपी को उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *