Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

*चाय बेचने वाले से लेकर ठेला लगाने तक सभी के लिए प्रेरणापद है प्रधानमंत्री का जीवनः नन्दी*

*चाय बेचने वाले से लेकर ठेला लगाने तक सभी के लिए प्रेरणापद है प्रधानमंत्री का जीवनः नन्दी*

*त्याग, तपस्या और सपर्पण का प्रमाण है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवनः नन्दी*

*मंत्री नन्दी ने नगर निगम प्रयागराज द्वारा प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का किया उद्घाटन एवं अवलोकन*

उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिवस के अवसर पर नगर निगम प्रयागराज द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री के जीवन, व्यक्तित्व एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों की चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं अवलोकन किया। साथ ही प्रधानमंत्री के जीवन पर बनी लघु फिल्म को भी देखा। मंत्री नन्दी ने नगर निगम परिसर में पौधरोपण कर जहां हरियाली का संदेश दिया, वहीं स्वच्छता अमृत पखवाड़ा का शुभारम्भ कर अपने शहर और प्रदेश को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया। प्रयागराज की महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने मंत्री नन्दी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। मंत्री नन्दी ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ केक काट कर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया।
मंत्री नन्दी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन जनसेवा और राष्ट्रभक्ति के लिए समर्पित है। मोदी जी का जीवन सिर्फ हमारे लिए नहीं, बल्कि इस देश के करोड़ों ऐसे लोग जो गरीबी में जीवन जीते हैं, जो चाय बेचते हैं, जो भजिए बेचते हैं, जो ठेले लगाते हैं, संघर्ष करते हैं…. उन सभी के लिए प्रेरणा से परिपूर्ण करने वाला है, जो यह साबित करता है कि यदि आप के अंदर अपनी मातृभूमि के लिए कुछ करने, सेवा के लिए खुद को समर्पित करने और लगनशीलता का जज्बा है तो आप कुछ भी कर सकते हैं। इस देश का एक आम आदमी भी देश का नेतृत्व कर सकता है। जिसके अदंर जोश और जुनून हो वो भी मां भारती की सेवा में खुद को समर्पित कर सकता है। मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बचपन से लेकर अब तक का पूरा जीवन त्याग, तपस्या और सपर्पण से भरा हुआ है।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी, नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष अनिल केसरवानी झल्लर, पूर्व उप महापौर मुरारी लाल अग्रवाल, विभूति नारायण सिंह के साथ ही पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *