Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ  प्रांत स्तरीय वर्चुअल बैठक संपन्न

भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ  प्रांत स्तरीय वर्चुअल बैठक संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत सह संयोजक रजनीकांत ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व द्वारा हम सब एनजीओ प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता बंधुओं को दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण का आयोजन करने का निर्देश प्राप्त हुआ है आप सब निरंतर समाज में अपनी सेवा से समाज को सहयोग देते रहते है कार्यक्रम की भव्यता देने के लिए प्रत्येक जिले मैं कार्यक्रम संयोजक व  सह संयोजक  का नाम प्रस्तावित कर प्रांत को भेजें कार्यक्रम संयोजक के कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम को सफल बनाएं साथ ही साथ जिले के सभी दिव्यांगों के नाम कार्यक्रम संयोजक के पास अवश्य भेजें कार्यक्रम संयोजक दिव्यांग सूची प्रांत को प्रेषित करेंगे ताकि उनकी हर संभव सहायता की जा सके एनजीओ प्रकोष्ठ से जुड़े हुए कार्यकर्ता समाज में निरंतर कार्य कर रहे ऐसे समाजिक एनजीओ व सामाजिक कार्यकर्ताओं से संपर्क करना है जो दिव्यांगों जनों के विकास पर कार्य करते हैं उनका सहयोग ले साथ ही साथ मैं आपको बताना चाहूंगा कि प्रांत के 10 एनजीओ व स्वयं सेवकों को सम्मानित किया जाएगा जो दिव्यांगों को आयोजन स्थल तक पहुंचाएंगे दिव्यांग व्यक्ति का 2 मिनट का विजुअल भी बनाना है ऐसे सभी विजुअल को प्रांत द्वारा चयनित कर भव्य कार्यक्रम में एनजीओ स्वयंसेवकों को सम्मानित किया जाएगा जनमानस  व नागरिकों से अपेक्षा है अगर आप के संपर्क में कोई दिव्यांग व्यक्ति है तो उसे कार्यकर्ता व कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने में सहयोग करें प्रांत के द्वारा उपलब्ध गूगल शीट मैं सभी दिव्यांगों को सूचीबद्ध करें अपने सभी सोशल प्लेटफार्म पर और ग्रुपों में गूगल सीट को शेयर करें
प्रांत के 16 जिलों
प्रयागराज
यमुना पार
गंगा पार
कौशांबी
प्रतापगढ़
सुल्तानपुर
अमेठी
जौनपुर
मछली शहर
भदोही
काशी महानगर
काशी जिला
गाजीपुर
चंदौली
सोनभद्र
मिर्जापुर.
के वर्चुअल बैठक में रहे    रवि शर्मा वरुण गिरी ओम प्रकाश मिश्रा मोहनी झांवर अर्चना अग्रवाल प्रवीण श्रीवास्तव सतीश राय  डीपी इंसान रविंद्र श्रीवास्तव आलोक जयसवाल राजीव सिंह सीमा उपाध्याय अनिल तिवारी संदीप पांडे हिमांशु विश्वकर्मा अनिल मिश्रा आशुतोष शुक्ला नवीन शुक्ला आशीष श्रीवास्तव राकेश  सिंह अजय सिंह हेमंत यादव पिंकी जयसवाल अनिल मिश्रा पार्थ श्रीवास्तव  किरन पूर्वा जयसवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *