Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अग्रवाल समाज , अग्रसेन जयंती समारोह 2022 में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगा

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अग्रवाल समाज , अग्रसेन जयंती समारोह 2022 में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगा

 

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अग्रवाल समाज , अग्रसेन जयंती समारोह 2022 में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगा। रविवार 25 सितंबर को मुख्य रूप से महिला मंडल द्वारा चित्रकला , मेहंदी , बंदनवार सजावट आदि प्रतियोगिता होगी। 25 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे से एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज बिजली घर के सामने आयोजित कार्यक्रम के सभी प्रतियोगियों को प्रायोजकों की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा । इसी श्रृंखला में अग्रवाल युवा मण्डल द्वारा शतरंज , कैरम एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । समारोह का मुख्य आकर्षण अग्रसेन बाल मेला है । इसमें बच्चों एवं महिलाओं द्वारा विभिन्न खाने-पीने , गेम्स, हस्त निर्मित वस्तुएं, एक्यूप्रेशर आदि के स्टॉल लगाए जाएंगे । सांय 5:00 बजे से अग्ररत्न सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा l जिसमें डॉ. कृतिका अग्रवाल (वात्सल्य हॉस्पिटल)  एन.सी. अग्रवाल ( सी.ए) वी.के. मित्तल (वीके कनेक्टर ) श्रीमति कृष्णा गुप्ता (पतंजलि ) आदि को अग्र रत्न देकर सम्मानित किया जाएगा l साथ ही साथ वेद प्रकाश गोयल जी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा शाम 6:00 बजे से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर किया जाएगा। इसी के साथ संगीत संध्या भी आकर्षण का केंद्र होगी। दिनांक 26 सितंबर को नवरात्रि का प्रथम दिन जोकि महाराजा अग्रसेन जयंती का दिन है सांय 4:30 बजे से जीरो रोड स्थित अग्रसेन चौक में हवन – पूजन, भजन ,महा- आरती एवं भंडारे का आयोजन होगा। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों में माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश , महापौर, विधायक, चिकित्सक,चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, उद्योगपति, व्यापारी,अधिवक्ता एवम् समाज सेवी आदि उपस्थित रहेंगे।दिनांक 9 अक्टूबर को रक्तदान शिविर , ANHA ब्लड सेंटर में आयोजित कर जयंती समारोह का समापन होगा। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने सभी नगर वासियों से रविवार 25 सितंबर को एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में सपरिवार पधारकर मेले का आनंद उठाने की अपील की है। जयंती संयोजक अंकुर अग्रवाल की ओर से जगह जगह अग्र प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन के सुंदर चित्र के साथ यूनीपोल एवं बैनर्स लगाए गए हैं।महामंत्री विपुल मित्तल ने बताया कि सभी नगर वासियों के लिए इस मेले का प्रवेश निशुल्क है। सामाजिक समरसता, सेवा और विकास के उद्देश्य हेतु आयोजित इस मेले को सफल बनाने के लिए मीडिया प्रभारी अभिषेक मित्तल ने प्रचार – प्रसार की जिम्मेदारी संभाली हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *