*अखिल भारतीय त्रिदिवसीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन 11 12 एवं 13 नवंबर को*
*प्रयागराज l* विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर, प्रयागराज के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता की सूचनानुसार अखिल भारतीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन दिनांक 11,12 एवं 13 नवंबर को ज्वाला देवी प्रांगण, सिविल लाइंस में आयोजित होने वाला है l जिसमें संस्कृतिक प्रश्नमंच, आशु भाषण तथा कथाकथन की प्रतियोगिताएं संपन्न होगी l
उक्त महोत्सव की सफलता हेतु आयोजन से जुड़े केंद्रीय व्यवस्था प्रमुखों की एक बृहद बैठक ज्वाला देवी सभागार में प्रदेश निरीक्षक काशी प्रांत रामजी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई l उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में पूरे देश से 11 क्षेत्रों के 187 प्रतिभागी प्रतिभाग करने वाले हैं जिसमें लघु भारत का दर्शन होने वाला है l
तत्पश्चात व्यवस्था से जुड़े महानगर के शिशु एवं विद्या मंदिरों के लगभग 70 प्रधानाचार्य, आचार्य एवं आचार्या बहनों को प्रदेश निरीक्षक जनशिक्षा अवध प्रांत एवं क्षेत्रीय संस्कृति बोध परियोजना संयोजक राजकुमार सिंह ने समस्त प्रतियोगिताओं एवं आवास, भोजनालय, वितरण, स्वच्छता, जल, चिकित्सा, आपूर्ति, विद्युत एवं प्रकाश, ध्वनि विस्तारक, स्वागत, सज्जा, निर्णायक, यातायात, भ्रमण, वंदना, मंच, प्रदर्शनी, उद्घाटन एवं समापन, रंगमंच एवं संगीत संध्या, पुरस्कार, अधिकारी आवास व्यवस्था, प्रचार, कार्यालय, प्रश्नमंच, पत्र वाचन, छायांकन एवं सुरक्षा सहित 27 प्रकार की व्यवस्थाओं से संबंधित बृहद आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया l उक्त बैठक में समस्त व्यवस्थाओं के प्रमुख के नाते प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे सहित युगल किशोर मिश्रा, मीना श्रीवास्तव, दिनेश दुबे, सतीश कुमार सिंह एवं अजय त्रिपाठी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे l क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख विजय उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापन तथा बैठक का संचालन दीपक यादव ने किया