रानी रेवती देवी ने राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया
प्रयागराज
विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर, प्रयागराज के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे की सूचनानुसार भारत विकास परिषद त्रिवेणी शाखा द्वारा शाखा स्तर पर ज्वाला देवी सभागार में आयोजित राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज की छात्राओं ने विद्यालय के संगीताचार्य मनोज गुप्ता के कुशल निर्देशन में हिंदी एवं संस्कृत दोनों गीतों में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया l
विद्यालय की छात्राओं अनुष्का पांडे, आस्था पांडे, आनंदी गुप्ता, सौम्या नेहवाल, सौम्या पांडे, आंचल कुमारी, आशी कपूर, पल्लवी पांडे एवं जीवांशी यादव ने हिंदी गीत “कोटि-कोटि कंठो ने गाया मां का गौरव गान है” तथा संस्कृत गीत “पावनम पावनीयम नमामो वयम्” प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर प्रतियोगिता में शामिल सभी विद्यालयों को पछाड़कर प्रथम स्थान प्राप्त किया l दोनों गीतों पर विद्यालय के छात्र उमंग गुप्ता ने तबले पर बहुत ही सुंदर साथ दिया l
उक्त छात्राओं को मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रेम कुमार मलिक एवं विशिष्ट अतिथि आर्य कन्या इंटर एवं डिग्री कॉलेज के प्रबंधक पंकज जायसवाल ने संयुक्त रुप से तत्पश्चात विद्यालय प्रांगण में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया l
प्रतियोगिता के निर्णायकगणों में इलाहाबाद विश्वविद्यालय संगीत विभाग की प्रोफेसर ज्योति मिश्रा, डॉक्टर जया मिश्रा एवं डॉक्टर शुची तिवारी शामिल रही l विद्यालय की छात्राओं की सफलता पर समस्त छात्र- छात्राओं, विद्यालय प्रबंधतंत्र एवं समस्त अध्यापक,अध्यापिकाओ ने प्रसन्नता व्यक्त की l
इस अवसर पर उपस्थित रहने वाले प्रमुख लोगों में त्रिवेणी शाखा के अध्यक्ष अरविंद शरण दरबारी, सचिव कन्हैया अग्रवाल, प्रांतीय सचिव सुनील धवन विद्यार्थी एवं कोषाध्यक्ष सुनील जायसवाल सहित श्याम सुंदर सिंह पटेल, अनूप जैन, ओम प्रकाश अग्रवाल, विनोद गोयल, गोपाल जी गुप्ता तथा विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक एवं अध्यापिकाए तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे l प्रतियोगिता का कुशल संचालन डॉ रश्मि शुक्ला ने किया l