अग्रवाल समाज इलाहाबाद के द्वारा अग्रसेन मेले का आयोजन किया जाएगा,उजाला लाइव करेगा मेले का सीधा प्रसारण
अग्रवाल समाज इलाहाबाद अग्रवाल युवा मंडल एवं अग्रवाल महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में भव्य अग्रसेन जयंती समारोह एवं अग्रसेन मेले का आयोजन एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में किया गया है,इस मेले का उद्घाटन रविवार 25 सितंबर को सुबह 10 बजे से किया जाएगा। इस विशेष मेले का प्रसारण प्रतिष्ठित यू ट्यूब चैनल उजाला लाइव करेगा।
विपरीत परिस्थितियों में अग्र बंधुओं ने साहस दिखाते हुए भारी बारिश के बाद हुए ग्राउंड को 12 घण्टे में पहले जैसा कर दिया।
इस मेले में मुख्य रूप से चित्रकला प्रतियोगिता,मेहंदी प्रतियोगिता, बंधनवार प्रतियोगिता,कैरम प्रतियोगिता एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में समाज के बच्चे प्रतिभाग करेंगे।इसके उपरांत समाज में शहर के प्रतिष्ठित लोगों को विभिन्न क्षेत्र में अग्र रत्न से सम्मानित किया जाएगा।हाई स्कूल एवं इंटर में प्रथम श्रेणी में पास करने वाले बालक एवं बालिकाओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया जाएगा।अग्रवाल युवा मंडल द्वारा आयोजित लकी ड्रॉ का भी कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में न्यायमूर्ति सुधीर नारायण अग्रवाल विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार,महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी,कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार नंद गोपाल गुप्ता नंदी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई पूर्व विधायक दीपक पटेल एवं कई गणमान्य लोग मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहेगे,अग्रवाल समाज इलाहाबाद के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल,महामंत्री विपुल मित्तल,मनीष गोयल,युवा मंडल अध्यक्ष अनुज अग्रवाल,महामंत्री आलोक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अंशु अग्रवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहित अग्रवाल, संगठन मंत्री विशाल अग्रवाल एवं महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती अंजना अग्रवाल,महामंत्री श्रीमती मोना अग्रवाल,कोषाध्यक्ष सलोनी अग्रवाल,प्रफुल्ल मित्तल,दिलीप अग्रवाल एवं समाज युवा मंडल एवं महिला मंडल के समस्त पदाधिकारी एवं शहर के सभी अग्र बंधुओं लोग इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रदान करेंगे।