
अग्रवाल समाज इलाहाबाद द्वारा जीरो रोड स्थित अग्रसेन चौराहे पर महाराजा अग्रसेन की जयंती बहुत ही धूमधाम के साथ मनाई गई, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति जौनपुर विश्वविद्यालय डॉ पीयूष रंजन अग्रवाल ने सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया,शहर के प्रतिष्ठित यू ट्यूब चैनल उजाला लाइव ने इस विशेष कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया,चैनल के एडिटर इन चीफ आलोक मालवीय ने सभी अग्र बंधुओं को अग्रसेन जयंती की बधाई दी,इस सजीव प्रसारण को तकनीशियनों मनीष मौर्या,सोनू और कैमरामैन रवि कुमार ने खासी मेहनत की।
अग्रसेन जयंती में जयंती संयोजक अंकुर अग्रवाल ने समाज के पदाधिकारियों के साथ महाआरती कि, समाज के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और महाराजा अग्रसेन जयंती की सभी को बधाई दी, महिला मंडल द्वारा संगीत संध्या , वंदना एवं संगीत का कार्यक्रम कराया गया, तत्पश्चात समाज के सह मंत्री अनूप अग्रवाल द्वारा प्रसाद वितरण एवं भव्य भंडारा संपन्न हुआ. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रफुल्ल मित्तल,दिलीप अग्रवाल,अशोक अग्रवाल (बालू वाले), विपुल मित्तल, आदेश गोयल, अजय अग्रवाल,अभिषेक मित्तल , मुकेश अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, आर.के. अग्रवाल (सी.ए.), अंशु अग्रवाल, मनीष गोयल, अंजना अग्रवाल ,अजीत बंसल, विशाल अग्रवाल, अभिनव अग्रवाल, अंकित, सौरभ, विष्णु, तुषार,पूजा गोयल,सलोनी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे,उक्त जानकारी अग्रवाल समाज के मीडिया प्रभारी अभिषेक मित्तल ने दी।
