वात्सल्य सेवा समिति के तत्वधान में झुग्गी में रहने वाले बच्चों के बीच कॉपी पेंसिल रबड़ इत्यादि पठन-पाठन सामग्री एवं टाफी,बिस्किट भी वितरित किया गया
नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘वात्सल्य सेवा समिति’ के तत्वधान में वात्सल्य हॉस्पिटल की निदेशक एवं प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा भाजपा डॉ0 कीर्तिका अग्रवाल के नेतृत्व में चुंगी के समीप पुल के नीचे झुग्गी में रहने वाले बच्चों के बीच कॉपी पेंसिल रबड़ इत्यादि पठन-पाठन सामग्री एवं टाफी,बिस्किट भी वितरित किया गया। सामग्री पाकर बच्चे बहुत खुश हुए एवं अच्छे से पढ़ाई करने का संकल्प लिया। वहां पर उपस्थित बच्चों के अभिभावकों ने डॉक्टर कीर्तिका अग्रवाल को धन्यवाद दिया। डॉ कीर्तिका अग्रवाल ने बच्चों से कहा कि मेहनत से सब कुछ हासिल किया जा सकता है। बहुत से बड़े लोग जो आज स्थापित हैं एकदम वो गरीबी में जन्मे थे लेकिन मेहनत के दम पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया कि आज वो उच्च पदों पर आसीन है, आप सब भी मेहनत करके अपने जीवन में ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकते हैं। डॉ कीर्तिका अग्रवाल ने बच्चों एवं अभिवावक को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी उन्हें स्वक्षता के महत्व बताए साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। इस अवसर पर दीप द्विवेदी, सूर्यकांत त्रिपाठी, प्रिया अम्बेड, संजू, पंकज अमेड, अरुण समेत बस्तियों में रहने वाले बच्चे एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
