*रोटरी प्रयागराज संगम ने 201 कन्याओं का कन्या पूजन किया*

आज दिनांक 2 अक्टूबर 2022, दुर्गा सप्तमी के दिन रोटरी प्रयागराज संगम ने गऊघाट स्थित झुग्गी झोपड़ी के 201 बालिकाओं को भोजन व उनकी जरूरत का सामान वितरित कर *कन्या पूजन* कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में झुग्गी झोपड़ियों की रहने वाली 201 कन्याओं को भोजन करवाकर व उनके जरूरत के सामान वितरित कर रोटरी प्रयागराज संगम ने कन्या पूजन कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोटरी प्रयागराज संगम के अध्यक्ष अविनाश कुमार, सचिव मन्दीप श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष एकता जायसवाल, अमित त्रिपाठी, ऋषि अग्रवाल, पवन शर्मा, विकास गुप्ता, अनुराग अस्थाना, सुनील गुप्ता, रविंद्र शुक्ला, डॉ अंकित श्रीवास्तव, साधना श्रीवास्तव, श्वेता अग्रवाल, उर्मिला शर्मा, मनीषा शुक्ला, उर्वी शर्मा, डॉ मधु श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
