*करेली दुर्गा पूजा पार्क पंडाल में दिख रही है गांव की मिट्टी की महक*

प्रयागराज जीटीबी नगर करेली दुर्गा पूजा पार्क में पूजा पंडाल में लोक संस्कृति की झलक दिख रही है आजकल युवा पीढ़ी लोक संस्कृति से दूर हो रही है इसीलिए पंडाल में ग्रामीण परिवेश को कलात्मक रूप दिखाया गया है पंडाल के सजावट में चिकनी मिट्टी दोमट पुआल सुतली घास फूस पत्ती बांस बल्ली का प्रयोग किया गया है पंडाल में बैलगाड़ी कुआं मिट्टी का चूल्हा छप्पर जोड़ा खटिया आदि से सजाया गया है चार लाख की लागत से बनी दुर्गा मां की 8 फीट ऊंची , प्रतिमा स्थापित की गई है लाइट की शानदार सजावट आप को आश्चर्यचकित कर देगी पार्क के अंदर लगे फूल पौधे और पेड़ पंडाल को सुंदर बना दिया है श्रद्धालुओं को इस पंडाल पर आने पर ऐसा लगेगा जैसे हम किसी मॉडल गांव में आ गए हैं।समाज सेवी अकरम शगुन ने लोगों को पंडाल में आमंत्रित किया है।
