*वन्य प्राणि सप्ताह व स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन*

गांधी जयन्ती के अवसर पर प्रयागराज वन प्रभाग की तरफ से स्वच्छता ही सेवा कैम्पेन 2022 एवं वन्य प्राणि सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति एवं वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा० के० पी० श्रीवास्तव सदस्य विधान परिषद रहे,उन्होंने अपने सम्बोधन में सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने तथा बड़ी संख्या में लम्बी उम्र के पेड़ों को लगाने पर बल दिया,साथ ही साथ यह भी इच्छा प्रकट किया कि ऐसा कार्यक्रम ग्राम स्तर पर भी कराये जॉय तभी इसका पूर्ण लाभ मिलेगा एवं ग्रामीणजनों में जागरूकता आयेगी,इसके पूर्व श्री आदित्य तिवारी डब्लू.आई.आई. द्वारा सापों को पहचानने को पकड़ने तथा उनसे बचाव के उपाय बताये गये तथा इकोसिस्टम को बनाये रखने हेतु सापों के महत्व को उजागर किया गया,साथ ही सापों को पकड़ने एवं उनसे बचाव के तरीके को सजीव दिखाया गया,इलाहाबाद यूनिर्सिटी के प्रो.एन.बी.सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में सत्य अहिंसा का उपदेश देने वाले स्व० महात्मा गाँधी जी एवं उनके मार्ग पर चलने वाले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री के विचारों पर प्रकाश डालते हुये बताया कि जहाँ स्वच्छता होती है वहीं भगवान का वास होता है,अधिक उम्र वाले पौधों को अधिक से अधिक लगाने पर बल दिया डा. कुमुद दुबे वरिष्ठ वैज्ञानिक फारेस्ट रिसर्च सेन्टर फार इकोरिहैबिलिटेशन द्वारा नारी शक्ति को अपने – अपने घरों को स्वच्छ बनाये रखने में एक महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुये घर के कचरे को घर पर ही निस्तारित करने पर बल दिया,श्री अखिलेश पाण्डेय वन संरक्षक प्रयागराज वृत्त द्वारा इस वर्ष सभी ग्राम पंचायतों नगर पालिकाओं में 75 स्थलों पर हरिशंकरी वृक्षारोपण के तहत लगाये गये वृक्षों पर प्रकाश डालते हुये जलवायु परिवर्तन के हिसाब से वृक्षारोपण कार्य में जन सहभागिता को आवश्यक वर्षों में 15 प्रतिशत वनावरण तक ले जाने हेतु हम सभी के सहयोग से अग्रसर हैं,श्री एन. रविन्द्रा मुख्य वन संरक्षक दक्षिणी क्षेत्र प्रयागराज द्वारा 1 से 7 अक्टूबर के मध्य वन्य जीव सप्ताह क्यों मनाया जाता है तथा इसकी महत्ता क्या है इस पर प्रकाश डालते हुये इकोसिस्टम हेतु प्रत्येक जीवों का होना आवश्यक बताया गया,अपने उद्बोधन में यह भी बताये कि सभी लोग 5-5 लोगों को इसके सम्बन्ध में बतायेंगे तथा पेड़ों की सुरक्षा करेंगे, नेहरू युवा केन्द्र की टीम द्वारा गंगा को प्रदूषण से बचाने तथा जलीय जीवों की सुरक्षा करने का सन्देश देते हुये नुक्कड़ नाटक किया गया,जिसकी सभी लोगों द्वारा प्रशंसा की गयी डा. के.पी. उपाध्याय,डब्लू.आई.आई. द्वारा राष्ट्रीय जलीय जीव डाल्फिन के ऊपर विस्तार से प्रकाश डालते हुये इसके संरक्षण के लिये जागरूक किया गया,इसी कड़ी में आरोग्य भारती के अध्यक्ष डा. प्रकाश खेतान द्वारा स्वास्थ्य के लिये पेड़ पौधों की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला गया,डा. संजय बर्नवाल द्वारा आयुर्वेद के सम्बन्ध में विस्तार से प्रकाश डालते हुये इसे अपने जीवन में अपनाने पर बल दिया गया,श्री चयन जी द्वारा पक्षियों की महत्ता पर अपना वक्तव्य दिया गया तथा सभी पशु पक्षियों के संरक्षण करने का आग्रह किया गया,श्री राजेश शर्मा संयोजक नमामि गंगे (गंगा विचार मंच) द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुये गंगा को स्वच्छ बनाये रखने हेतु सभी को शपथ दिलाया गया,तथा प्रभागीय निदेशक श्री महावीर कौजलगी द्वारा कार्यकम्र सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया,उक्त कार्यक्रम में उप प्रभागीय वनाधिकारी संजय शर्मा सहित सभी रेंजों के रेंज अधिकारी फील्ड कर्मचारी एवं प्रभागीय कार्यालय के समस्त स्टाफ मुख्य वन संरक्षक कार्यालय व वन संरक्षक कार्यालय के स्टाफ तथा सुश्री एशा सिंह परियोजना अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र गंगा दूत गंगा प्रहरी आदि लोगों ने भाग लिया।
