Sunday, December 22Ujala LIve News
Shadow
Ujala Live

09 अक्टूबर (कल) को सुरूचिपूर्ण एवं भव्य रूप से मनायी जायेगी महर्षि वाल्मीकि जयंती

महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर चिन्हित स्थलों/मंदिरों पर दीप प्रज्जवलन/दीपदान के साथ ही वाल्मीकि रामायण का किया जायेगा पाठ

महर्षि वाल्मीकि जयंती 09 अक्टूबर, 2022 को सुरूचि पूर्ण एवं भव्य रूप से मनायी जायेगी। महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर चिन्हित स्थलों/मंदिरों पर दीप प्रज्जवलन/दीपदान के साथ-साथ वाल्मीकि रामायण पाठ का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने कार्यक्रम को भव्य एवं सुरूचिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु अधिकारियों की तैनाती की है, जिसमें माता शान्ता श्रृंगऋषि मंदिर आश्रम श्रृंगवेरपुर में सुश्री अपराजिता सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी नियुक्त की गयी है तथा पर्यवेक्षक अधिकारी के रूप में उपजिलाधिकारी सोरांव एवं खण्ड विकास अधिकारी श्रृंगवेरपुर को नामित किया गया है। इसी क्रम में भारद्वाज आश्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी को नोडल एवं ए0सी0एम0 प्रथम श्री सौरभ भट्ट को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। लेटे/बड़े हनुमान मंदिर, त्रिवेणी संगम के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा अपर नगर मजिस्टेªट चतुर्थ गणेश कुमार कनौजिया को पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त है। श्री हनुमान मंदिर, हनुमत निकेतन सिविल लाइन के लिए पाण्डुलिपि अधिकारी श्री गुलाम सरवर एवं ए0सी0एम0 द्वितीय श्री सुदामा वर्मा को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। श्री संकट मोचन शहीद रोशन सिंह स्मारक स्थल स्वरूपरानी चिकित्सालय परिसर के लिए मो0 मोहसिन नूरी क्षेत्रीय अभिलेख अधिकारी तथा अपर नगर मजिस्टेªट तृतीय श्री अभिनव कनौजिया को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके साथ-साथ सभी खण्ड विकास अधिकारियों को भी अपने-अपने विकास खण्ड के अन्तर्गत सम्बंधित महत्वपूर्ण स्थल/मंदिर का चयन कर महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन दीप प्रज्जवलन/दीपदान का कार्यक्रम सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करते हुए महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम को सुरूचिपूर्ण, भव्य तथा सकुशल ढंग से आयोजित कराये जाने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें