Saturday, December 21Ujala LIve News
Shadow

पत्रकार हितों को लेकर जारी रहेगी लड़ाई: आचार्य श्रीकांत शास्त्री

Ujala Live

पत्रकार हितों को लेकर जारी रहेगी लड़ाई: आचार्य श्रीकांत शास्त्री

भदोही। ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन (ऐप्रवा) के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री ने कहा है कि पत्रकार हितों के लिए संगठन के स्तर से जारी लड़ाई अब उच्च न्यायालय तक पहुंच गई है उच्च न्यायालय में पत्रकार ही तो के मामलों को लेकर याचिका दाखिल की गई है जिसमें हाईकोर्ट ने प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) को नोटिस जारी किया है। एसोसिएशन ने प्रदेश मान्यता समिति गठित ना होने का भी मामला उठाया है। जिसमें भी मा. उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने उ.प्र. प्रेस मान्यता समिति गठित करने के लिए आदेश जारी कर चुका है, सूचना विभाग द्वारा समिति गठित ना किये जाने पर उच्च न्यायालय ने पुनः नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

प्रयागराज से काशी जाते समय भदोही जिले के चकपरौना गोपीगंज में वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश द्विवेदी ने आचार्य श्रीकांत शास्त्री का स्वागत किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि प्रदेश एवं देश के पत्रकारों के हितों की लड़ाई को लेकर ऐप्रवा लगातार आवाज उठाता चला आ रहा है। अब पत्रकार हितों की यह लड़ाई इलाहाबाद उच्च न्यायालय तक पहुंच चुकी है। पत्रकारों के हितों से जुड़े मामले में हाईकोर्ट ने पीसीआई को नोटिस जारी की है एवं प्रेस मान्यता समिति गठित करने के लिए उ.प्र. सरकार को आदेशित किया है। साथ ही श्री शास्त्री जी के द्वारा यह भी बताया गया कि जिस प्रकार से ऐप्रवा के अथक प्रयास से पत्रकारों को पेंशन तथा स्वास्थ्य सुविधाएं देने की मांग को स्वीकारा गया, जिसके लिए ऐप्रवा परिवार सरकार का हार्दिक स्वागत करता है।

इस दौरान भदोही के वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश द्विवेदी ने आचार्य श्रीकांत शास्त्री के पत्रकार हित की लड़ाई को पत्रकारिता के क्षेत्र में मील का पत्थर बताया। कहा कि आचार्य श्रीकांत शास्त्री का यह संघर्ष पत्रकारिता जगत के इतिहास के पन्नें में लिखा जाएगा। इस दौरान प्रयाग उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार त्रिपाठी, डा. प्रमोद शुक्ला, सुबोध त्रिपाठी, योगेश जी, वी.के. मिश्र समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें