डाक विभाग आयोजित हुई बच्चों की स्कालरशिप प्रतियोगिता

डाक विभाग आयोजित हुई बच्चों की स्कालरशिप प्रतियोगिता
डाक विभाग भारत सरकार की तरफ से दीन दयाल स्पर्श योजना 2022 स्कालरशिप स्कीम की क्विज परीक्षा प्रवर अधीक्षक डाकघर प्रयागराज मण्डल द्वारा दिनांक 9-10-2022 प्रधान डाकघर सिविल लाइन प्रयागराज मे आयोजित किया गया जिसमें इलाहाबाद के विभिन्न स्कूलों के 333 बच्चों ने अपनी प्रविष्टि दिया था जिसमे 173 बच्चे परीक्षा मे शामिल हुये, प्रतियोगिता आयोजन सफला पूर्वक कराया गया के डाक विभाग के कर्मचारियों द्वारा सभी बातो को ध्यान मे रख कर सम्पन कराया, बच्चों ने प्रतियोगिता मे भाग ले कर डाकविभाग से सम्बंधित जानकारी भी प्राप्त किया होगा क्यू की परीक्षा मे सभी प्रश्न डाक टिकटो से सम्बंधित थे,जो बच्चे इस परीक्षा मे पास एवं चुने गये बच्चों को डाक विभाग के तरफ से बच्चे को रूपया 500/- प्रतिमाह एक वर्ष तक स्कालरशिप दिया जायेगा. परीक्षा को आयोजन करने मे राजेश वर्मा, पी आर आई, डाक विभाग, श्री स्वपन कुमार, श्री पवन कुमार मौर्या, श्री विक्रम सिंह, श्रीमती लक्ष्मी प्रजापति, कु.आयशा, श्री विकास राठौड़, के साथ कई कर्मचारी शामिल रहे.
