*नगर निगम एवं नगर पंचायत चुनाव लड़ने वाले आप अभ्यर्थियों को दिया गया आवेदन फार्म*

उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी निकाय चुनाव में आप प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाने के दृष्टिगत डॉ0 अलताफ अहमद जिलाध्यक्ष प्रयागराज दक्षिण द्वारा पार्टी कार्यालय में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन फार्म वितरित किया गया |
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ0 अलताफ अहमद ने कहा कि मेयर ,पार्षद ,चैयरमैन , सभासद का चुनाव लड़ने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को निःशुल्क आवेदन फॉर्म आज दिया गया है |
उन्होंने आगे कहा कि सभी आप प्रत्याशियों को करैक्टर , करप्शन और क्रिमिनल इस ट्रिपल सी फार्मूले पर विशेष ध्यान में रख कर ही प्रत्याशियों को टिकट दिया गया क्योंकि स्वच्छ राजनीति हेतु बेदाग उम्मीदवारों का चयन करना आप की प्रमुख विशेषता है |
जिला महासचिव नितिन सिंह पटेल ने कहा कि जब से नगर निगम प्रयागराज बना है तब से यह केवल नगर निगम में पदासीन पदाधिकारियों के लिए कमाई का अड्डा बना हुआ है|शहर वासी अपना पूरा टैक्स देते आ रहे हैं लेकिन वह मूलभूत आवश्यकताओं जैसे सड़क , नाली , स्वच्छता आदि के लिए तरस रहे हैं |जगह-जगह टूटी सड़कें , ध्वस्त नालियां , गन्दगी ,सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं को देखकर कोई भी समझदार व्यक्ति यह नहीं कह सकता कि आज तक ईमानदारी से कार्य हुआ है|
नगर निगम प्रयागराज सरकार द्वारा घोषित स्मार्ट सिटी है पर यह ऐसा स्मार्ट सिटी है जिसका आधा शहर हर साल बाढ़ में डूब जाता है जिसकी वजह से शहर के निवासियों को भीषण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है |
लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं स्वच्छ जल , बिजली , नाली ,सड़क आदि की व्यवस्था हेतु एक ईमानदार नगर प्रशासन की आवश्यकता है और इसके लिए लोग आदमी पार्टी की ओर बहुत ही उत्सुकता से देख रहे हैं|
डॉ0 अलताफ अहमद ने नगर निगम एवं नगर पंचायत का चुनाव लड़ने के इच्छुक एवं आवेदन फार्म लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को पार्टी पर विश्वास करने के लिये आभार प्रकट किया एवं सभी को शुभकामनायें दिया|
