Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

आन लाइन व्यापार पर खुदरा व्यापारियों ने प्रतिबंध लगाने की मांग PM मोदी से की 

 

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल प्रयागराज ने ऑनलाइन बहुराष्ट्रीय कंपनियों के विरोध में सांसद केसरी देवी पटेल  को एक ज्ञापन सौंपा और उस ज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन किया गया है कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों को जो अनुमति भारत सरकार ने प्रदान की है ऑनलाइन व्यापार के लिए यह सभी कंपनियां उनका उल्लंघन कर रही हैं जिसके कारण भारत का परंपरागत खुदरा व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है और खुदरा व्यापारी आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहा है आपसे आग्रह है इन कंपनियों पर अतिरिक्त टैक्स लगाकर सरकार के राजस्व को भी बढ़ाएं एवं घर बैठे सुविधा भोगी जनता को उससे कोई परेशानी भी होने वाली नहीं है वास्तव में इन बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा हर भारतवासी के घर में छूट और लालच के बल पर प्रवेश कर लिया गया है जो ईस्ट इंडिया कंपनी की याद दिला रहा है आपसे आग्रह है आप जैसा राष्ट्रभक्त अवश्य देश के इस परंपरागत खुदरा व्यापार को जिंदा रखते हुए इस पर कठोर कदम उठाएगा।

यह ज्ञापन महानगर अध्यक्ष नीरज जयसवाल के द्वारा दिया गया ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से कार्यवाहक जिला अध्यक्ष लालू मित्तल, विपिन गुप्ता, आशुतोष कुमार सिंह, अनिल गुप्ता आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *