ज्ञान विज्ञान मेला में रानी रेवती देवी की अनुष्का पांडे ने स्वर्ण पदक जीता

रिपोर्ट:कुलदीप शुक्ला
विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर, प्रयागराज की अनुष्का पांडे ने विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र द्वारा रामबाग बस्ती में संपन्न क्षेत्रीय ज्ञान विज्ञान मेला में विज्ञान पत्र वाचन में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया l
विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में दिनेश कुमार शुक्ल एवं रुचि चंद्रा के संयोजन में शामिल हुए छात्र छात्राओं ने कुल 8 पदक जीते l अनुष्का पांडे को विज्ञान पत्र वाचन में स्वर्ण पदक एवं अनुकर को विज्ञान प्रदर्शनी में रजत पदक प्राप्त हुआ जबकि सांस्कृतिक प्रश्न मंच किशोर वर्ग में मृत्युंजय शुक्ला, कार्तिकेय मिश्रा और प्रशांत यादव ने कांस्य पदक जीता , तरुण वर्ग के सांस्कृतिक प्रश्न मंच में ऋषभ पांडे, प्रियांशु मिश्रा एवं अमन पाल ने द्वितीय स्थान बनाकर रजत पदक प्राप्त किया l विद्यालय के छात्र छात्राओं की सफलता पर क्षेत्रीय विज्ञान प्रमुख एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान की तथा अनुष्का पांडे को आशीर्वाद देते हुए अपेक्षा की कि अखिल भारतीय प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान बनाए l
उक्त छात्र छात्राओं की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करने वालों में रमेश चंद्र मिश्रा, जटाशंकर तिवारी, शिव नारायण सिंह, कामाख्या प्रसाद दुबे, आनंद कुमार, सत्य प्रकाश पांडे, अवधेश कुमार, वकील प्रसाद, वाचस्पति चौबे , सुनील कुमार, शिवजी राय, पायल जायसवाल ,रिचा मिश्रा, रिमशा यादव एवं प्रवीण कुमार तिवारी सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाए शामिल रहे ।
