Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

प्रदूषण मुक्त दीपक बनाएं: रश्मि शुक्ला

प्रदूषण मुक्त दीपक बनाएं: रश्मि शुक्ला

रिपोर्ट:अनुराग अस्थाना 

सामाजिक सेवा एवं शोध संस्थान ने प्रयागराज में ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज सुभाष नगर में बच्चों को दीप पर्व पर पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन के साथ सरस्वती वंदना से हुआ। बच्चों को संबोधित करते हुए संस्था की अंतरराष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ रश्मि शुक्ला ने कहा कि हमें शिक्षा के द्वारा समाज को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाना है। पाँच दिवस के दीप पर्व पर सभी को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं । प्रधानाचार्य श्रीमती मीना श्रीवास्तव जी ने कहा कि दीप पर्व सपरिवार मनाना चाहिए। बच्चों को धर्म से जोड़ना है तो पर्व के बारे में बच्चों को संपूर्ण जानकारी देनी चाहिए। जिससे कि हमारे आने वाली पीढ़ी पर्व के महत्व को समझें। पर्व का हमें आनंद लेना चाहिए और विधिवत मनाना चाहिए। नीलम, रंजीत ,ॠचा निधि, अनीता,शिव कुमारी ,मांडवी सरिता ,सुगंधा, संतोष ,मंदाकिनी, रेखा आदि अध्यापक अध्यापिका ने कार्यक्रम को सुनियोजित बनाया ।कार्यक्रम में आयुष, आयांश, न्यासा, हंस क्रमश राम लक्ष्मण सीता और हनुमान जी की फैंसी ड्रेस में बच्चों ने सबका मन पुलकित कर दिया ।सी ऐ सुधीर कुमार शुक्ला, अनुश्री शुक्ला ,चित्रांगद शुक्ला ने दीप पर्व पर अपने विचार व्यक्त किए ।मानस ,आर्य ,रिया अभिषेक ,अनन्या ,संस्कृति, निष्ठा ने बताया कि दीप पर्व क्यों मनाते हैं। संस्कृत भाषा में अपने विचारों को रखा। गौरव सर ने बच्चों द्वारा निर्मित मिट्टी से बने दीपक प्रदर्शनी दिखाया सभी कक्षा के छात्रों ने सुंदर सुंदर रंगोली बनाई ।छात्र छात्राओं ने भजन गाया। संगीत की शिक्षिका ने दीप पर काव्य पाठ किया ।धन्यवाद श्रीमती मंजू दरबारी ने किया संपूर्ण विद्यालय ने मिलकर जलपान ग्रहण कर एक-दूसरे को दीप पर्व की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *