भव्य आरती के साथ लख्खा के भजन श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में… से भक्तिमय हुआ माहौल
रिपोर्ट:आलोक जायसवाल
प्रयागराज। श्री बड़े हनुमान मंदिर में कार्तिक कृष्ण पक्ष तिथि चतुर्दशी को भगवान हनुमान जी महाराज का अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। बाघंबरी मठ और बड़े हनुमान मंदिर के महंत बलबीर गिरी ने भव्य आरती की। साथ ही छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया। वहीं, प्रसिद्ध भजन गायक लखबीर सिंह लख्खा ने अपने भजनों से परिसर का माहौल भक्तिमय कर दिया।
देश भर में पवनपुत्र हनुमान का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। वहीं, संगम शहर में बड़े हनुमान मंदिर में जन्मोत्सव की अलौकिक छटा देखने को मिल रही है। संध्या आरती के बाद भजन के विशेष कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इससे पहले रविवार को सुबह हवन पूजन और विशेष अभिषेक किया गया। इसके बाद हनुमान जी की शृंगार महाआरती की गई। शाम 6 बजे से पंडित अजय याग्निक के द्वारा सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया गया।
महंत ने दिया आशीर्वाद
रात्रि करीब आठ बजे से भजन संध्या शुरू हुई। इसमें लखबीर सिंह लख्खा ने कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रसिद्ध भजन श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने …. से समा बांधा।