श्री हनुमत जन्मोत्सव पर मनोज गुप्ता ने संगीतमय सुंदरकांड एवं भजनों से भाव विभोर किया
रिपोर्ट:आचार्यश्रीकांतशास्त्री
*प्रयागराज l* मारवाड़ी अग्रवाल धर्मार्थ समिति द्वारा संचालित श्री हनुमान मंदिर,चक माधोसिंह लेन में श्री हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम संगीतमय सुंदरकांड एवं मनमोहक भजनों के साथ संपन्न हुआ l
मंदिर समिति द्वारा इस अवसर पर पूरे मंदिर का आकर्षक श्रृंगार किया गया था प्रातःकाल से ही भक्तों की भारी भीड़ का मंदिर के दर्शनार्थ आना जाना लगा रहा l हवन पूजन एवं वेद पाठ तथा मंदिर समिति से जुड़ी महिला मंडल द्वारा कीर्तन के पश्चात प्रयागराज के सुप्रसिद्ध गायक मनोज गुप्ता एवं साथी कलाकारों द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का मनमोहक एवं सस्वर पाठ प्रस्तुत किया गया जिसने वहां पर उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को भक्तिभाव से विभोर कर दिया l सुंदरकांड के पश्चात मनोज गुप्ता ने भगवान श्री राम और भक्त हनुमान जी से संबंधित कई भजनों को प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया l उक्त प्रस्तुतियों में मनोज गुप्ता का साथ कोरस पर राजीव मोहन श्रीवास्तव एवं राम सिंह यादव तथा प्रशांत भट्ट (ऑक्टोपैड), राजा भट्ट (ढोलक) एवं अंबर गुप्ता ने (सिंथेसाइजर) से पूरे 3 घंटे की प्रस्तुतियों में चार चांद लगा दिया l
संपूर्ण कार्यक्रम के यजमान एवं व्यवस्थापक अजय केसरवानी ने अंत में आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया l इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दिलीप चौधरी, शविंद्र गुप्ता (गप्पू जी), मुख्य पुजारी पीयूष त्रिपाठी, प्रशांत त्रिपाठी ,राहुल मिश्रा, राजू अग्रवाल, शरद सक्सेना, अनमोल त्रिपाठी, सत्येंद्र सिंह एवं बनवारी अग्रवाल सहित समस्त भक्तगणों का योगदान सराहनीय रहा l